लखनऊ: राजधानी के मडियांव इलाके के फैजुल्लागंज में किराए के मकान में रहकर मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करने वाले अंगद सिंह ने 20 मई की रात को नशे में धुत होकर पत्नी के पेट में चाकू मारकर घायल कर दिया था. पत्नी ने नशे का सेवन करने से मना कर दिया था, इसी बात को लेकर पति ने चाकू मारकर हत्या करने का प्रयास किया था. पत्नी को मृत समझकर वह मौके से फरार हो गया था. पुलिस ने महिला को घायल अवस्था में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया था, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने रविवार सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें: एलडीए में बड़ा फेरबदल, ज्ञानेंद्र वर्मा को सतर्कता विभाग की जिम्मेदारी
घरेलू विवाद में मारा था पत्नी को चाकू
अंगद सिंह मूलरूप से बिहार का रहने वाला है. वह लखनऊ में परिवार के साथ रहकर टाइल्स लगाने का काम करता है. पत्नी सोनी सिंह फैजुल्लागंज स्थित एक फैक्ट्री में काम करती है. अंगद नशे का आदि है. इस कारण अक्सर पति-पत्नी के बीच विवाद होता रहता था. 20 मई की रात को भी अंगद काम करने के बाद शराब पीकर घर पहुंचा था. इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच काफी समय तक विवाद हुआ था. इसी बीच उसने घर में रखे चाकू को पत्नी के पेट में मारकर घायल कर दिया था. पत्नी के अचेत अवस्था में गिरते ही वह चाकू अपने साथ लेकर भाग निकला था. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में महिला को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया था. जहां पर उसकी हालत गंभीर थी, लेकिन अब महिला की हालत में काफी सुधार है.
बेटे की तहरीर पर दर्ज हुआ था मुकदमा
इंस्पेक्टर मडियांव मनोज कुमार सिंह की मानें तो आरोपी पति अंगद सिंह उर्फ श्याम किशोर सिंह ने 20 मई को नशे में धुत होकर घरेलू कलह के कारण पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया था. पत्नी सोनी सिंह के पेट में चाकू लगने से खून से लथपथ होता देख पति घर से भाग निकला था. आरोपी अंगद सिंह के बेटे सूरज सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया था. रविवार सुबह फैजुल्लागंज के नूरी कबाड़ी ढाल के पास से उसको गिरफ्तार किया गया. आरोपी मूलरूप से मोतिहार बिहार का रहने वाला है, जो घरों में टाइल्स लगाने का काम करता है. पत्नी फैजुल्लागंज स्थित एक फैक्ट्री में काम करती है.