मथुरा: प्रदेश में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने प्रदर्शन करते हुए महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं का कहना था कि प्रदेश में लगातार अपराधी पुलिस को खुली चुनौती देते हुए आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. वहीं पुलिस हर मामले में फेल होती नजर आ रही है. योगी सरकार केवल बड़े-बड़े वादे करती है और जब योगी सरकार के खिलाफ कोई आवाज उठाता है तो उसे जेलों में बंद कर देती है. आखिर प्रदेश में कब तक इसी तरह से जंगलराज चलता रहेगा.
लगातार प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार सरकार के खिलाफ विरोध जता रही है. इसी क्रम में बुधवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां प्रदर्शन करते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं ने महामहिम राज्यपाल के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. आम आदमी पार्टी का कहना था कि आज प्रदेश ही नहीं बल्कि देश भर के समाचार पत्र उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की कानून व्यवस्था की असलियत और उनके शासन की निरंकुश पुलिस के कारनामों से भरे पड़े हैं.
इस महान प्रदेश को अब अपराध प्रदेश के नाम से बुलाया जा रहा है. एनसीआरबी के डाटा के मुताबिक दलितों के प्रति, महिलाओं के प्रति अपराध में यूपी पहले स्थान पर आता है. यह शर्म की बात है कि देश के प्रधानमंत्री, देश के पूर्व गृहमंत्री और आज के रक्षा मंत्री के उत्तर प्रदेश से चुनकर जाने के बावजूद यह प्रदेश हिंसा और अपराध की आग में झुलस रहा है. जनता भय और असुरक्षा के साए में जीवन बिता रही है. यहां के बेखौफ अपराधियों से न तो आमजन सुरक्षित है न ही पत्रकार. पुलिस वाले और अधिवक्ता ही सुरक्षित हैं .योगी जी से यह प्रदेश संभल नहीं रहा है, या उनको इन गंभीर हालात के प्रति कोई संवेदना नहीं है.
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता प्रदेश में बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था को लेकर प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपने के लिए पहुंचे. जहां प्रदेश सरकार पर जमकर बरसते हुए कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. इसके साथ ही लगातार प्रदेश में घट रही आपराधिक घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि इतनी बड़ी-बड़ी वारदातें होने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली रह जाते हैं और अपराधी खुलेआम घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. सब कुछ जानते हुए भी योगी सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है, पता नहीं कब तक प्रदेश में इसी तरह से जंगलराज कायम रहेगा.