लखनऊ: आप पार्टी ने सरकार से सवाल किया है कि ऑक्सीजन की कमी से दम तोड़ने वाले व्यक्ति के परिवार ने ऑक्सीजन की कमी बताई, तो सरकार ने उस पर मुकदमा किस आधार पर दर्ज करा दिया है?
यह भी पढ़ें: राजधानी लखनऊ में बदला का मौसम मिजाज, तेज हवाओं के साथ हुई हल्की बारिश
बदहाली का सच छिपाने की कोशिश कर रही है सरकार
गुरुवार को जारी बयान में आम आदमी पार्टी के प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने कहा कि सीएम और उनकी सरकार न जाने कौन से नशे में फैसले लेती है. अगर यह सत्ता का नशा है, तो फिर मुख्यमंत्री को यह समझना होगा कि उन्हें आने वाले विधानसभा चुनाव में इसकी कीमत चुकानी होगी. पीड़ितों के दर्द पर मरहम लगाने की जगह कोरोना महामारी में मुख्यमंत्री जनता को मुकदमों का भय दिखाकर यूपी की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं का सच छिपाने की कोशिश कर रही है.
पीपीई किट की खरीद में हो रहा घोटाला
पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि इस सरकार में कभी ऑक्सीमीटर और पीपीई किट खरीद में घोटाला हो रहा है, तो कभी कोरोना की फर्जी जांच करके लोगों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है. कभी मुख्यमंत्री खुद हजारों बेड बढ़ाने के झूठे दावे करते हैं, तो कभी भरपूर ऑक्सीजन होने का भरोसा देते हैं, लेकिन वह ऐसी कोई सूची जारी नहीं करते जिससे उनकी बात पर भरोसा किया जा सके.
अंत्येष्टि स्थलों पर जल रही चिताएं कह रही हैं सच
पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में अंत्येष्टि स्थल पर लाशों की कतारें उनके सारे दावों का सच सभी के आगे पेश कर रही हैं. मुख्यमंत्री को सच बोल कर जनता को भरोसे में लेकर इस संकट काल में सकारात्मक दृष्टिकोण से काम करना चाहिए, लेकिन वह जनता को भय दिखाकर खामोश करने में लगे हुए हैं.