कानपुर: जिले के किदवई नगर के साकेत नगर में रहने वाली महिला ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. महिला का आरोप है कि डिलीवरी पार्सल में मोबाइल की जगह कपड़े धोने वाला साबुन निकला था. महिला ने बताया कि 1 अक्टूबर को महिला को अमेजन की तरफ से पार्सल प्राप्त हुआ था. महिला ने डिलीवरी बॉय के सामने ही पार्सल खोला था.
जिले के किदवई नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला का आरोप है कि ऑनलाइन कंपनी अमेजन ने उसके साथ ठगी की है. महिला का कहना है कि उसने अमेजन की साइट पर एक मोबाइल ऑर्डर किया था, जिसके बाद उसके पास कंपनी के नंबर से फोन आया था और 1 अक्टूबर को अपने घर पर रहने के लिए कहा गया था. वहीं महिला किसी काम से बिजी हो गई और अमेजन के वेयर शॉप पर पहुंची, जहां सभी अमेजन के प्रोडक्ट की डिलीवरी होती है. महिला ने ऑर्डर किए हुए प्रोडक्ट को अपने हाथ में लिया और उसको वहीं अमेजन में काम कर रहे डिलीवरी ब्वॉय के सामने खोला, जिसमें मोबाइल की जगह कपड़े धोने वाले दो साबुन निकले. इसके बाद महिला ने किदवई नगर थाने में ऑनलाइन शॉपिंग अमेजन कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
पुलिस का बयान
किदवई नगर इंस्पेक्टर धनेश कुमार प्रसाद का कहना है कि महिला द्वारा शिकायत मिली है, जिस पर हम जांच कर रहे हैं.