हरदोई: जनपद में लापरवाही के चलते एक 8 वर्षीय बच्चे की सेफ्टी टैंक में डूबकर मौत हो गई. अचानक आई तेज आंधी से बचने के लिए भागते वक्त वह निर्माणाधीन सेफ्टी टैंक में गिर गया था. बच्चे की मौत की खबर सुनने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
क्या है पूरा मामला
- शाहाबाद के मोहल्ला सुलेमानी निवासी उमेश शर्मा का 8 वर्षीय बेटा पीयूष घर के पास खेल रहा था.
- अचानक तेज बारिश और आंधी आ गई, जिससे बच्चों में भगदड़ मच गई.
- इसी भगदड़ में बच्चे का पैर फिसल गया और वह सेफ्टी टैंक में जा गिरा.
- साथ के बच्चों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया.
- काफी देर तक पीयूष के घर न पहुंचने पर परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चल सका.
- परिवार के सभी सदस्य ढूंढते हुए उस सेफ्टी टैंक के पास जा पहुंचे तो टैंक में पीयूष दिखा.
- आनन-फानन में उसे टैंक से निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.