मथुराः जिले में एक बार फिर से जिला कारागार के 75 नए बंदी कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. सोमवार को भी 80 बंदी संक्रमित पाए गए थे. लगातार भारी संख्या में जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों के संक्रमित पाए जाने से कारागार प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित बंदियों को जिला कारागार में ही अलग यूनिट बनाकर उन्हें आइसोलेट किया है. वहीं चिकित्सकों की टीम संक्रमित बंदियों पर निगाह बनाए हुए हैं.
नोडल अधिकारी ने जानकारी दी
नोडल अधिकारी डॉक्टर भूदेव सिंह ने बताया कि लगातार नए कोरोना केस आ रहे हैं. मंगलवार को 75 नए केस सामने आए हैं. सोमवार को जिला कारागार में 80 बंदी संक्रमित पाए गए थे और उससे पहले 40 के करीब बंदी पॉजिटिव आए थे. इस समय जिला कारागार में बहुत अधिक संख्या में केस सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सकों की टीम को बंदियों की देखभाल के लिए लगाया गया है.
इसे भी पढ़ें- KMC अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 9 मरीजों की मौत, मचा हड़कंप