कन्नौज: चोरी का माल बरामद कराने के लिए दिल्ली से बिहार जा रही इनोवा कार रविवार तडके आगरा-लखनउ एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई. इस हादसे में पुलिस कर्मियों समेत सात लोग घायल हो गए. सभी घायलों राजकीय मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया.
कार सवार सभी सात लोग बुरी तरह घायल
जानकारी के अनुसार चोरी के एक मामले में दिल्ली पुलिस ने शाहनवाज पुत्र नदीम के नाम का एक चोर पकडा था. इस चोर से चोरी का माल बरामद कराने के लिए दिल्ली के थाना पश्चिम बिहार ईस्ट के उपनिरीक्षक दिलबाग, सिपाही विजेन्द्र सिंह, रजनेश, नरेन्द्र सिंह, विजय सिंह ने नई दिल्ली के केशवपुरम निवासी संजय कुमार की इनोवा कार किराए पर लेकर बिहार के पटना जा रहे थे. रविवार सुबह करीब 4 बजे तालग्राम थाना क्षेत्र के मछैया गांव के सामने कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई.
दुर्घटना में कार सवार सभी सात लोग बुरी तरह से घायल हो गए. सूचना मिलते ही मदद के लिए यूपीडा कर्मी पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए तिर्वा के राजकीय मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया.