लखनऊ: प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) के अंतर्गत विभिन्न कम्पोनेन्ट को वित्तीय वर्ष 2020-21 में तीन राज्य विश्वविद्यालयों के लिए सात लाख रुपए स्वीकृत किए हैं. इसको लेकर उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आवश्यक आदेश जारी कर दिया गया है.
इन तीन विश्वविद्यालयों के लिए मंजूर हुई धनराशि
सरकार ने जारी आदेश में झांसी स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, आगरा के डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय और पं. दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है. इन तीन राज्य विश्वविद्यालयों के लिए कुल 7 लाख 1 हजार 6 सौ 47 रुपए की स्वीकृति दी है. इस धनराशि के लिए भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों व नियमों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा. किसी भी वित्तीय अनियमितता के लिए निदेशक, राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) उत्तरदायी होंगे.
निर्धारित कार्यों के लिए खर्च होगी धनराशि
बता दें कि स्वीकृत धनराशि का व्यय राज्य सरकार के वित्तीय नियमों के अंतर्गत राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) के लिए भारत सरकार द्वारा सक्षम प्राधिकारी की परमिशन के बाद ही निर्धारित कार्यों के लिए किया जाएगा. संपूर्ण धनराशि को एक साथ नहीं खर्च किया जा सकता. बल्कि आवश्यकता के अनुसार ही निकाला जा सकता है. साथ ही स्वीकृत की जा रही धनराशि से कराए जाने वाले कार्यों की गुणवत्ता, मानक एवं विशिष्टियों का उत्तरदायित्व संबंधित राज्य विश्वविद्यालय के कुलसचिव, संबंधित महाविद्यालयों के संबंध में निदेशक, उच्च शिक्षा, उत्तर प्रदेश प्रयागराज व संबंधित प्राचार्य के साथ कार्यदायी संस्था का होगा.