लखनऊ: प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराधों को देखते हुए पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है. शुक्रवार को शासन ने पुलिस विभाग के महत्वपूर्ण पदों पर तैनात आला अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया. इस दौरान सबसे ज्यादा चर्चा उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के पद को लेकर हो रही है.
आनंद कुमार को एडीजी लॉ ऑर्डर पद से हटाकर कारागार प्रशासन की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीवी रामाशास्त्री को अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था उत्तर प्रदेश के पद पर तैनाती दी गई है.
यह भी हुए ट्रांसफर-
- अपर पुलिस महानिदेशक सतर्कता ब्रजभूषण को अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी के पद पर तैनात किया गया है.
- अपर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड दीपेश जुनेजा को अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा के पद पर तैनात किया गया है.
- अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा विजय कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के पद पर तैनाती दी गई है
- अपर महानिदेशक महानिरीक्षक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं चंद्रप्रकाश को अपर पुलिस महानिदेशक नियम एवं ग्रंथ के पद पर तैनाती दी गई है.