ETV Bharat / briefs

बाराबंकी: जहरीली शराब के कारण मासूमों के सिर से उठा पिता का साया - उत्तर प्रदेश समाचार

जिस परिवार में एक साथ 4 मौतें हो जाएं, वह भी कमाने वाले लोगों की तो उस परिवार की क्या हालत होगी इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है. एक हंसता खेलता परिवार चंद रुपयों और थोड़े से फायदे के लिए बर्बाद हो गया.

जहरीली शराब से मौत
author img

By

Published : May 28, 2019, 11:14 PM IST

बाराबंकी: जिले के रामनगर क्षेत्र के रानीगंज गांव के एक परिवार में जहरीली शराब से पिता छोटेलाल और 3 जवान बेटों की मौत हो गई. इनमें एक बेटा मुकेश है, जिसकी उम्र 35 वर्ष है. उसके दो मासूम बच्चियां हैं. एक की उम्र 8 वर्ष है तो दूसरे की महज 6 महीने.

जहरीली शराब से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत.

इस दूधपीती बच्ची को यह भी नहीं मालूम है कि अब उसके सिर से उसके पिता का साया उठ गया है. इस बेरहम व्यवस्था और नशे के शौक ने दो मासूम बच्चियों के सिर से उसके पिता का साया ही उठा दिया. जिस उम्र में पिता बच्चों को खिलौने लाकर देता है, उस उम्र में बच्चों के सिर से पिता का साया उठ जाना एक बड़ी त्रासदी है.

एक मां अपने दो मासूम बच्चियों को कैसे बताएगी कि उनके पिता की मौत एक लापरवाही की भेंट चढ़ गई है. इन मासूमों के चेहरे देखने पर लगता है कि आखिर इनका क्या दोष था कि इनके सिर से इनके पिता की छाया और शीतलता अब इन्हें महसूस करने को नहीं मिलेगी.

यह बच्चियां जब भी अपने पिता को याद करेंगी तो ये भी याद आएगा कि उनके पिता कुछ रुपयों के लालची लोगों और नशे की भेंट चढ़ गए थे. प्रशासनिक व्यवस्था भी अगर इन मासूमों के मुरझाए चेहरों को देखेगा तो जरूर ऐसी कोई घटना ना हो इसके लिए पूरी सतर्कता बरतेगा.

बाराबंकी: जिले के रामनगर क्षेत्र के रानीगंज गांव के एक परिवार में जहरीली शराब से पिता छोटेलाल और 3 जवान बेटों की मौत हो गई. इनमें एक बेटा मुकेश है, जिसकी उम्र 35 वर्ष है. उसके दो मासूम बच्चियां हैं. एक की उम्र 8 वर्ष है तो दूसरे की महज 6 महीने.

जहरीली शराब से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत.

इस दूधपीती बच्ची को यह भी नहीं मालूम है कि अब उसके सिर से उसके पिता का साया उठ गया है. इस बेरहम व्यवस्था और नशे के शौक ने दो मासूम बच्चियों के सिर से उसके पिता का साया ही उठा दिया. जिस उम्र में पिता बच्चों को खिलौने लाकर देता है, उस उम्र में बच्चों के सिर से पिता का साया उठ जाना एक बड़ी त्रासदी है.

एक मां अपने दो मासूम बच्चियों को कैसे बताएगी कि उनके पिता की मौत एक लापरवाही की भेंट चढ़ गई है. इन मासूमों के चेहरे देखने पर लगता है कि आखिर इनका क्या दोष था कि इनके सिर से इनके पिता की छाया और शीतलता अब इन्हें महसूस करने को नहीं मिलेगी.

यह बच्चियां जब भी अपने पिता को याद करेंगी तो ये भी याद आएगा कि उनके पिता कुछ रुपयों के लालची लोगों और नशे की भेंट चढ़ गए थे. प्रशासनिक व्यवस्था भी अगर इन मासूमों के मुरझाए चेहरों को देखेगा तो जरूर ऐसी कोई घटना ना हो इसके लिए पूरी सतर्कता बरतेगा.

Intro:बाराबंकी,28 मई । जिस परिवार में 4 मौतें हो जाए वह भी कमाने वाले लोगों की तो उस परिवार की क्या हालत होगी इसका केवल अंदाजा लगाना मुश्किल है. एक हंसता खेलता परिवार चंद रुपयों के लिए और थोड़े से फायदे के लिए अगर बर्बाद हो जाए तो यह सही नहीं कहा जाएगा. बाराबंकी में एक परिवार में पिता छोटेलाल सहित 3 जवान बेटों की मौत हो गई वह भी जहरीली शराब के कारण. इन्हीं तीन बेटों में एक बेटा मुकेश जो 35 वर्ष का है और उसकी शादी भी हो चुकी है. इसके दो मासूम बच्चियां है एक ही उम्र 8 वर्ष तो दूसरे की महज 6 महीने है. इस दूध ही बच्ची को यह भी नहीं मालूम कि अब उसके सर से उसके पिता का साया उठ गया है. लेकिन कहीं ना कहीं जो एहसास है, उसे भी घर के माहौल को देखकर पता चल गया शायद यही वजह है, कि वह भी उस दर्द को महसूस कर रही है. बेरहम व्यवस्था ने और नशे के शौक ने दो मासूम बच्चियों के सिर से उसके पिता का साया ही उठा दिया.


Body:जिस उम्र में पिता बच्चों को खिलौने ला कर देता है, उस उम्र में बच्चों के सिर से पिता का साया उठ जाना अपने आप में एक बड़ी त्रासदी है. एक मां अपने दो मासूम बच्चों को कैसे बताएगी कि उनके पिता की मौत एक लापरवाही की भेंट चढ़ गया है. इन मासूम बच्चों के चेहरे देखने पर लगता है कि आखिर इन का क्या दोष था की इनके सिर से इनके पिता की छत्रछाया और शीतलता अब इन्हें महसूस करने को नहीं मिलेगी. पूरी जिंदगी यह बच्चे अपने पिता के प्यार और दुलार से वंचित रह जाएंगे . इन्हें जब भी याद आएगी तो यह जरूर याद करेंगे, कि उनके पिता कुछ रुपयों के लालची लोगों के और नशे की भेंट चढ़ गए.


Conclusion:जो भी लोग शराब में मिलावट का काम करते हैं उन्हें इन बच्चों के चेहरे जरूर देखनी चाहिए शायद उनका कुछ दिल पसीज जाए और वह यह काम ना करें. प्रशासनिक व्यवस्था भी अगर इन मासूमों के मुरझाए चेहरों को देखेगा तो जरूर ऐसी कोई घटना ना हो इसके लिए पूरी सतर्कता बरतेगा.



रिपोर्ट- आलोक कुमार शुक्ला , रिपोर्टर  बाराबंकी 9628 4769 07
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.