कानपुर: महानगर में कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना के मामले लगातार सामने आते जा रहे हैं. वहीं बुधवार को फिर कानपुर में संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जिसके बाद महानगर में संक्रमितों का आंकड़ा एक हजार के पार पहुंच गया है. ॉ
कोरोनावायरस का आंकड़ा लगातार बढ़ने के बाद से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है, क्योंकि अब फिर महानगर में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आई है और रिकवरी रेट में भी कमी आई है.
महानगर में अब कुल संक्रमितों की संख्या 1023 पहुंच गयी है. वहीं महानगर में अब तक सही होने वाले मरीजों की संख्या 649 है, जबकि 331 केस अभी भी एक्टिव हैं. महानगर में बुधवार आये सभी 30 मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज भी शुरू हो गया है.
कोरोना वायरस की जांचें भी बढ़ाई जा रही हैं, क्योंकि महानगर में एक बार फिर से करोना ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. वहीं एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी, जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा 43 पहुंच गया है. बुधवार को आए संक्रमण के मामले पटकापुर, गायत्री पुरम्, शारदा नगर, गोविंद नगर, गुरसहायगंज, सिविल लाइंस, पीली कॉलोनी, पांडू नगर एवं साकेत नगर के क्षेत्रों से है.