सोनभद्रः जिले की पुलिस ने बीते एक साल के दौरान खोए हुए 28 मोबाइल फोन को सर्विलांस टीम की मदद से बरामद किया है. जिसके बाद पुलिस ने बरामद किए गए सभी मोबाइल फोन को उनके असली मालिकों को सौंप दिया.
जिला स्तर पर रिकवरी सेल का गठन
पुलिस लाइन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बरामद किए गए 28 मोबाइल फोन को उनके असली मालिकों को सौंपा. एसपी ने बताया कि, इस संबंध में अभी तक कोई भी आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है.
पुलिस के मुताबिक, कई बार यात्रा करते समय लोगों का मोबाइल फोन गिर जाता हैं. जिसके लिए लोग समय-समय पर प्रार्थना पत्र देकर पुलिस को सूचित करते हैं. ऐसे मामलों के निस्तारण के लिए जिला स्तर पर रिकवरी सेल का गठन किया गया है. बुधवार को बरामद किए गये जो मोबाइल फोन उनके उपयोगकर्ताओं को सौंपें गए उनकी कीमत साढ़े तीन लाख रुपये के करीब बतायी जा रही है.