ETV Bharat / briefs

वाराणसी : जनपद में हुआ कोरोना ब्लास्ट, 21 नए मामले आए सामने - varanasi corona positive

यूपी के वाराणसी में कोरोना के 21 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 364 हो गई है.

varanasi news
वाराणसी में कोरोना के 21 नए मामले
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 10:13 PM IST

वाराणसी: देश के विभिन्न हिस्सों के साथ-साथ वाराणसी में भी दिन प्रतिदिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को जिले में कोरोना पॉजिटिव केसों में अब तक सबसे ज्यादा इजाफा देखने को मिला. यहां एक साथ 21 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इससे प्रशासनिक अमले और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. बीएचयू लैब से 162 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए, इसमें से 21 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं.

डीएम ने दी जानकारी
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि मंगवार को वाराणसी में कोरोना के 21 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती 7 कोरोना संक्रमितों का फॉलोअप सैंपल का परिणाम निगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. फिलहाल जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 364 हो गई है. वहीं 242 स्वस्थ हो चुके हैं और एक्टिव संक्रमितों की संख्या 109 है.

चार नए हॉटस्पॉट बने
जनपद में 4 नए हॉटस्पॉट छत्तातले थाना चौक, भैरव नाथ थाना कोतवाली, बांसफाटक थाना चौक एवं सदर महाल थाना कोतवाली बने हैं. इस प्रकार जनपद में हॉटस्पॉट की संख्या 182 हो गई है. वहीं मंगलवार को 6 हॉटस्पॉट अमीलो थाना बड़ागांव, हरिहरपुर थाना जन्सा, पॉपुलर अपार्टमेण्ट जानकी नगर थाना भेलूपुर, छोटालालपुर थाना लालपुर, करौंता थाना फूलपुर एवं चकबीही टड़िया थाना सारनाथ ग्रीन जोन में आ चुके हैं. इस प्रकार 110 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में आ चुके हैं. वहीं एक्टिव हॉटस्पॉट्स की संख्या 72 है, इनमें से 12 ऑरेंज जोन में और 60 रेड जोन हैं.

संक्रमितों की संख्या हुई 364
जनपद में मंगलवार को कुल 175 सैंपल कलेक्ट किए गए. वहीं अब तक 9,463 सैंपल जनपद में लिए जा चुके हैं, इसमें से 9,082 सैंपलों का परिणाम प्राप्त हो चुका है. वहीं 381 सैंपलों का परिणाम अभी आना बाकी है. प्राप्त परिणामों में 8,718 परिणाम नेगेटिव और 364 परिणाम पॉजिटिव हैं.

वाराणसी: देश के विभिन्न हिस्सों के साथ-साथ वाराणसी में भी दिन प्रतिदिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को जिले में कोरोना पॉजिटिव केसों में अब तक सबसे ज्यादा इजाफा देखने को मिला. यहां एक साथ 21 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इससे प्रशासनिक अमले और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. बीएचयू लैब से 162 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए, इसमें से 21 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं.

डीएम ने दी जानकारी
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि मंगवार को वाराणसी में कोरोना के 21 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती 7 कोरोना संक्रमितों का फॉलोअप सैंपल का परिणाम निगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. फिलहाल जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 364 हो गई है. वहीं 242 स्वस्थ हो चुके हैं और एक्टिव संक्रमितों की संख्या 109 है.

चार नए हॉटस्पॉट बने
जनपद में 4 नए हॉटस्पॉट छत्तातले थाना चौक, भैरव नाथ थाना कोतवाली, बांसफाटक थाना चौक एवं सदर महाल थाना कोतवाली बने हैं. इस प्रकार जनपद में हॉटस्पॉट की संख्या 182 हो गई है. वहीं मंगलवार को 6 हॉटस्पॉट अमीलो थाना बड़ागांव, हरिहरपुर थाना जन्सा, पॉपुलर अपार्टमेण्ट जानकी नगर थाना भेलूपुर, छोटालालपुर थाना लालपुर, करौंता थाना फूलपुर एवं चकबीही टड़िया थाना सारनाथ ग्रीन जोन में आ चुके हैं. इस प्रकार 110 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में आ चुके हैं. वहीं एक्टिव हॉटस्पॉट्स की संख्या 72 है, इनमें से 12 ऑरेंज जोन में और 60 रेड जोन हैं.

संक्रमितों की संख्या हुई 364
जनपद में मंगलवार को कुल 175 सैंपल कलेक्ट किए गए. वहीं अब तक 9,463 सैंपल जनपद में लिए जा चुके हैं, इसमें से 9,082 सैंपलों का परिणाम प्राप्त हो चुका है. वहीं 381 सैंपलों का परिणाम अभी आना बाकी है. प्राप्त परिणामों में 8,718 परिणाम नेगेटिव और 364 परिणाम पॉजिटिव हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.