ETV Bharat / briefs

जालौन: बैंक मैनेजर सहित 2 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

यूपी के जालौन जिले में सोमवार को 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इसमें एक बैंक मैनेजर भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वहीं पिछले 24 घंटे में 12 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 145 हो गई है.

etv bharat
बैंक मैनेजर सहित 2 व्यक्ति निकले कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 8:39 PM IST

जालौन: जिले में कोरोना वायरस ने अपने पांव ग्रामीण क्षेत्रों में पसार लिए हैं. इसके चलते अब ज्यादातर मामले उरई मुख्यालय से बाहर कोंच कालपी, नदी गांव, रेंडर और माधौगढ़ थाना क्षेत्रों से आ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में 12 मामले सामने आने के बाद प्रशासन की चिंता कम होने का नाम नहीं ले रही है. कोंच कस्बे में इलाहाबाद बैंक के मैनेजर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन आगे की कार्रवाई में जुट गया है. जालौन में अब कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 145 हो गई है. वहीं संक्रमण के चलते अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 76 पहुंच गई है.

जिला प्रशासन ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए बताया कोंच के भगत सिंह नगर इलाके में एक व्यक्ति पूर्व में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. उसकी कांटेक्ट ट्रेसिंग की गई तो उसके संपर्क में आए सभी लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे. इस दौरान इलाहाबाद बैंक के मैनेजर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से ब्रांच में हड़कंप मच गया. प्रशासन ने बैंक को सील कर सभी स्टाफ को होम क्वारंटाइन के लिए निर्देशित कर दिया है.

वहीं नदीगांव विकासखंड के ग्राम धनोरा में एक शख्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. उसकी कांटेक्ट ट्रेसिंग कराई गई तो संपर्क में आए तीन लोगों की रिपोर्ट भी कोरोना संक्रमित आई है. इसके अलावा जनपद में लगातार टेस्टिंग कराई जा रही है. इसी के तहत कोंच तहसील के ग्राम सुनाया का रहने वाला एक व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

जिला प्रशासन कोरोना वायरस मामलों को लेकर कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम पॉजिटिव आए सभी लोगों के संपर्क में आए व्यक्तियों के कांटेक्ट ट्रेसिंग में जुटी है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को ट्रेस किया जा सके.

जालौन: जिले में कोरोना वायरस ने अपने पांव ग्रामीण क्षेत्रों में पसार लिए हैं. इसके चलते अब ज्यादातर मामले उरई मुख्यालय से बाहर कोंच कालपी, नदी गांव, रेंडर और माधौगढ़ थाना क्षेत्रों से आ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में 12 मामले सामने आने के बाद प्रशासन की चिंता कम होने का नाम नहीं ले रही है. कोंच कस्बे में इलाहाबाद बैंक के मैनेजर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन आगे की कार्रवाई में जुट गया है. जालौन में अब कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 145 हो गई है. वहीं संक्रमण के चलते अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 76 पहुंच गई है.

जिला प्रशासन ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए बताया कोंच के भगत सिंह नगर इलाके में एक व्यक्ति पूर्व में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. उसकी कांटेक्ट ट्रेसिंग की गई तो उसके संपर्क में आए सभी लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे. इस दौरान इलाहाबाद बैंक के मैनेजर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से ब्रांच में हड़कंप मच गया. प्रशासन ने बैंक को सील कर सभी स्टाफ को होम क्वारंटाइन के लिए निर्देशित कर दिया है.

वहीं नदीगांव विकासखंड के ग्राम धनोरा में एक शख्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. उसकी कांटेक्ट ट्रेसिंग कराई गई तो संपर्क में आए तीन लोगों की रिपोर्ट भी कोरोना संक्रमित आई है. इसके अलावा जनपद में लगातार टेस्टिंग कराई जा रही है. इसी के तहत कोंच तहसील के ग्राम सुनाया का रहने वाला एक व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

जिला प्रशासन कोरोना वायरस मामलों को लेकर कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम पॉजिटिव आए सभी लोगों के संपर्क में आए व्यक्तियों के कांटेक्ट ट्रेसिंग में जुटी है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को ट्रेस किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.