शाहजहांपुरः जिला बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी करने वाले 18 शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई की गई है. आरोपी शिक्षकों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है. बीएसए का कहना है कि अभी कई और टीचर जांच के दायरे में हैं, जिनके खिलाफ जल्द कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.
- बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे शिक्षकों के नौकरी करने की तमाम शिकायतें मिली थीं.
- पूरे मामले की जांच एसआईटी को दिया गया था.
- जांच में पाया गया कि 2005 और 2006 में डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के नाम से फर्जी B.Ed की मार्कशीट तैयार की गई थी.
- इन्हीं फर्जी मार्कशीट के आधार पर कई शिक्षक जिला बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी कर रहे थे.
- जांच में 18 शिक्षकों के नाम सामने निकल कर आए जो फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे नौकरी कर रहे थे.
- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए सभी 18 शिक्षकों को सरकारी सेवा से बर्खास्त कर दिया है.
- फिलहाल बेसिक शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई से पूरे विभाग में हड़कंप मच गया है.
18 शिक्षकों के बर्खास्तगी के बाद उन सभी से वेतन की रिकवरी कराई जाएगी, साथ ही सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.
-राकेश कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी