प्रयागराज: संगमनगरी में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. अब अधिकारी और कर्मचारी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. सोमवार की देर रात पहली बार संगमनगरी में एक दिन में 16 नए केस मिले हैं, जिसमें 10 जीआरपी के जवान शामिल हैं. इसके पहले तीन जीआरपी के जवान कोरोना पॉजिटिव मिले थे, उन्हीं के संपर्क में आने वाले 10 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.
इसके साथ ही छह अलग-अलग लोगों के संपर्क में आने वाले मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है, जबकि अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी समेत उनका पूरा परिवार कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल में वायरस से जंग लड़ रहा है.
जीआरपी के 13 पुलिसकर्मी संक्रमित
कोरोना के नोडल अधिकारी ऋषि सहाय ने बताया कि पिछले सप्ताह प्रयागराज रेलवे जंक्शन में तैनात जीआरपी के तीन जवानों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. उसके बाद संपर्क में आने वाले सभी जवानों को क्वारंटाइन किया गया था. सोमवार की देर रात 10 जवानों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. इसके बाद एहतियातन जीआरपी के सीओ, इंस्पेक्टर समेत कुल 79 जवानों और अधिकारियों ने कोरोना की जांच कराई है.
जिले में बने कुल 62 हॉटस्पॉट, 23 हुए अनलॉक
नोडल अधिकारी ने बताया कि जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों में बढ़ोत्तरी को देखते हुए कुल 62 हॉटस्पॉट बनाए गए हैं, जिसमें 23 ऐसे हॉटस्पॉट क्षेत्र हैं, जिन्हें अब पूरी तरह खोल दिया गया है. हॉटस्पॉट क्षेत्र में अगर 21 दिनों तक कोई भी मरीज कोरोना पॉजिटिव नहीं मिलता है तो उसे निष्क्रिय कर दिया जाता है.