चन्दौली: पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल ने कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए जिले में तैनात 15 उपनिरीक्षकों का तबादला कर दिया. इस बड़ी कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल, पिछले दिनों में शहर में अपराध का ग्राफ बढ़ा है, जिसको देखते हुए हेमन्त कुटियाल ने कानून व्यवस्था को और चुस्त दुरूस्त करने के लिए यह कार्रवाई की है.
इसमें मकसूदन राय चौकी प्रभारी नई बाजार से चौकी प्रभारी कस्बा चकिया, उप-निरीक्षक हरिकेश को प्रभारी एंटी रोमियो से चौकी प्रभारी नई बाजार थाना सकलडीहा, उप-निरीक्षक शिव बाबू यादव चौकी प्रभारी कस्बा चकिया से थाना सैयदराजा समेत कई उपनिरीक्षकों का तबादला कर दूसरी जगह तैनाती की गई. इसके अलावा उप-निरीक्षक चौथी यादव चौकी प्रभारी हरिया बांध थाना नौगढ़ से थाना शहाबगंज, उप-निरीक्षक राम नयन यादव थाना सकलडीहा से थाना कन्दवा की तैनाती दूसरे जगह किया है.