वाराणसी: कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. वाराणसी में लगातार चौथे दिन भी मौत की खबर सामने आई है. पिछले 4 दिनों में अब तक 5 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं जिले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो चुकी है. अगर नए केस के बात करें तो रविवार को 14 लोग कोरोना पॉजटिव पाए गए, जिसमें पांच प्रवासी मजदूर भी शामिल हैं. इन नए केसों के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 332 पहुंच गया है.
रविवार को 7 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं अब तक 233 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. अगर एक्टिव केस की बात करें तो कुल संख्या 86 हैं. नए पॉजिटिव केस आने के बाद जिले में कुल नए 8 हॉटस्पॉट बनाए गए हैं.
शनिवार को कोरोना संक्रमित की मौत
बता दें कि रविवार को 64 वर्षीय व्यक्ति की मौत के बाद वह कोरोना पॉजिटव पाया गया है. यह पिछले चार वर्षों से टीबी का इलाज चल रहा था. बताया जा रहा है कि उसे सांस फूलने की शिकायत भी थी. बीते 19 जून को जब उसे सांस लेने में समस्या हुई तो बीएचयू में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. कोरोना संक्रमित होने की आंशका होने पर 20 जून को उऩके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. 21 जून को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजटिव आई है.
14 नए मामले आए सामने
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि शनिवार को देर रात दस लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वहीं रविवार को भी दस लोगों की रिपोर्ट पॉजटिव आई है. इसमें से पांच प्रवासी मजदूर हैं, जो हाल ही में दूसरे राज्यों से वापस आए हैं. उन्होंने बताया कि रविवार को सात पूर्व संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है.
आठ नए हॉटस्पॉट बने
डीएम ने बताया कि जनपद में 8 नए हॉटस्पॉट बनाए गए हैं. इनमें विहार कॉलोनी थाना कैंट, चुरामनपुर थाना लोहता, लेडुवई गांव थाना मिर्जामुराद, नीची ब्रम्हपुरी कॉलोनी थाना दशाश्वमेध, सोनारपुरा थाना भेलूपुर, रुद्रा अपार्टमेंट थाना शिवपुर, वीडीए कॉलोनी थाना शिवपुर एवं बरौना थाना फूलपुर शामिल हैं. इसके साथ ही जनपद में हॉटस्पॉट की संख्या 174 हो गई है. वहीं रविवार को 4 हॉटस्पॉट भटौनी थाना बड़ागांव, वासव विक्रमपुर थाना बड़ागांव, लोकपुर थाना बड़ागांव एवं साकेत नगर थाना लंका ग्रीन जोन में आ चुके हैं.
जांच के लिए गए 9,028 सैंपल
डीएम ने बताया कि रविवार को जनपद में कुल 143 सैंपल कलेक्ट किए गए. अब तक 9,028 सैंपल जनपद वाराणसी में लिए जा चुके हैं, इसमें से 8,678 सैंपल्स के परिणाम प्राप्त हो चुके हैं. वहीं 350 सैंपल्स का परिणाम आना अभी शेष है. प्राप्त परिणामों में 8,346 परिणाम निगेटिव, जबकि 332 परिणाम पॉजिटिव हैं.