मथुरा : ब्रज में होली महोत्सव का पर्व धूमधाम से मनाने के लिए उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद दस दिवसीय रंगोत्सव कार्यक्रम कराने जा रहा है. जिसको लेकर ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सभागार में आज प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी दी गई. 13 मार्च से 22 मार्च तक अलग-अलग स्थान पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, लट्ठमार होली, दंगल कवि सम्मेलन रंगोत्सव पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा.
दरअसल, फागुन का महीना शुरू होते ही ब्रज के मंदिरों में होली का गुलाल उड़ना शुरू हो जाता है. उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम अलग-अलग स्थानों पर कराए जाएंगे. 13 मार्च को ब्रज भाषा कवि सम्मेलन वृंदावन में 14 मार्च को सांस्कृतिक कार्यक्रम बरसाना की राधा प्यारी इंटर कॉलेज, 15 मार्च को सांस्कृतिक कार्यक्रम राधा प्यारी इंटर कॉलेज बरसाना, 16 मार्च को सांस्कृतिक कार्यक्रम शहर के अप्सरा टॉकीज प्रांगण, 17 मार्च को ब्रज रसिया गायन और भजन संध्या अप्सरा टॉकीज प्रांगण, 18 मार्च को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, 17 मार्च से 19 मार्च तक तीन दिवसीय कुश्ती दंगल, अंतरराष्ट्रीय पहलवान अपनी कुश्ती का जौहर दिखाएंगे.