लखनऊ: राहुल गांधी और प्रियंका गांधी लखनऊ में रोड शो करने के बाद जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं. जयपुर में रॉबर्ट वाड्रा से ईडी पूछताछ करने वाली है. उनके साथ प्रियंका गांधी भी रहेंगी. आज उनका लखनऊ में रुकने का कार्यक्रम था.
बताया जा रहा है कि उनका लखनऊ रुकने का कार्यक्रम अचानक से बदल दिया गया. प्रियंका और राहुल अचानक से जयपुर के लिए रवाना हो गए. दोनों जयपुर पहुंच चुके हैं. हालांकि ईडी के सामने पेशी के बाद दोनों दोबारा लखनऊ वापस आएंगे. कल 12 लोकसभाओं के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ प्रियंका मुलाकात करेंगी. हर लोकसभा से लगभग 20 कार्यकर्ताओं से वे मुलाकात करेंगी.