सहारनपुर : जिले के थाना गागलहेड़ी इलाके में रविवार की दोपहर से लगा जाम जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद खोल दिया गया. करीब छह घंटे से लगे जाम में हजारों वाहन हाइवे के दोनों ओर फंसे हुए थे. जिला प्रशासन ने जहरीली शराब के कहर का शिकार हुए मृतकों के परिजनों को मुआवजे की राशि बढ़ाने और परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी का आश्वासन देकर जाम खुलवाया.
जहरीली शराब के सेवन से जिले भर में मौत का आंकड़ा 85 के पार पहुंच गया है. सबसे ज्यादा मौते थाना गागलहेड़ी इलाके गांव कोलकी में हुई है. यहां रविवार की शाम तक 19 लोग की मौत हो चुकी है. बढ़ती मौतों को देखते हुए यूपी सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.
मृतकों के परिजनों ने मुआवजे को लेने से न सिर्फ इनकार किया है, बल्कि मुआवजे की राशि बढ़ाने के साथ परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग की है. इसके लिए ग्रामीणों एवं मृतकों कें परिजनों ने दिल्ली देहरादून हाइवे पर जाम लगा दिया. जाम की सूचना मिली तो पुलिस महकमे समेत प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जाम खुलवाने की कोशिश की, लेकिन अपनी मांगे नहीं मानने तक जाम खोलने से मना कर दिया.
परिजनों ने हाइवे पर जाम लगाकर अपनी मांग की कि सरकार दो लाख के मुआवजे को बढ़ाकर 10 लाख रुपये और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा करे. प्रशासन ने मुआवजे को 10 लाख रुपये और मृतकों के गरीब घरों में प्रत्येक परिवार के लोगों को सरकारी नौकरी का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोला.