इटावाः थाना ऊसराहार के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक में पीछे से घुसी गई. हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया जिसे सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि कार ड्राइवर को अचानक झपकी आ गई, जिससे तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.