लखनऊ : मुख्यालय से आए निर्देश के बाद तत्काल प्रभाव से विजिटर पास पर रोक लगा दी गई है. विजिटर पास और एंट्री टिकट के जरिए लोग अपने मित्रों- परिवारीजनों को छोड़ने के लिए टर्मिनल बिल्डिंग के एक हिस्से तक भीतर आ सकते हैं. यह निर्देश नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो ने जारी किया है. अब तक स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के मौकों पर ही विजिटर पास पर रोक लगाई जाती रही है. सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान से भारत के लगातार बढ़ रहे तनाव के चलते ऐसा किया जा रहा है.