चित्रकूट में दो मासूम भाइयों का अपहरण करने के बाद हत्या किए जाने के बाद स्थानीय लोगों में काफी रोष है. वहीं गुस्साई भीड़ को शांत करने के लिए मध्य प्रदेश पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े.
वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस ने भड़की भीड़ से शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की. इस दौरान चित्रकूट में लोगों ने दुकान बंद कर सड़क जाम किया और विरोध जताया. वहीं पुलिस ने शांति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए चित्रकूट में धारा 144 लागू कर दी है.