फिरोजाबाद: जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसा हो गया. यहां संत कबीर नगर से दिल्ली जा रही एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर रैलिंग तोड़कर सड़क के नीचे गिर गयी. जानकारी के अनुसार, बस में कुल 40 यात्री सवार थे. जिसमें से इस हादसे में 18 यात्री घायल हो गए. घायल यात्रियों को इलाज के लिए मिनी पीजीआई सैफई में भर्ती कराया गया है. आशंका जताई जा रही है कि यह हादसा ड्राइवर को नींद की झपकी आने के कारण हुआ है.
जानकारी के मुताबिक यह हादसा सुबह तीन से चार बजे के बीच हुआ. संत कबीर नगर से एक प्राइवेट बस दिल्ली जा रही थी. यह बस जब फिरोजाबाद जिले की सीमा में सिरसागंज थाना क्षेत्र में लखनऊ आगरा-एक्सप्रेस वे पर पहुंची तभी तेज रफ्तार की वजह से बस ने अपना संतुलन खो दिया. बस अनियंत्रित होकर रैलिंग तोड़ती हुई सड़क के नीचे गिर गयी. बस नीचे गिरते ही अफरा-तफरी मच गयी. घटना की जानकारी मिलते ही सिरसागंज थाना पुलिस और यूपीडा की गाड़ियां मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए मिनी पीजीआई सैफई भेजा. बस में कुल 40 सवारियां बताई जा रही हैं.
घटना के कारणों के बारे में पता नहीं चल सका है. बस संत कबीर नगर से दिल्ली के लिए जा रही थी. बस के चालक-परिचालक पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गए थे, जिनकी तलाश की जा रही है. हादसे में कुल 18 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें मिनी पीजीआई सैफई में भर्ती कराया गया है.
-हरीश कुमार,एसएसआई, सिरसागंज