शुक्रवार की दोपहर को पटाखे की फैक्ट्री में तेज धमाके के साथ आग की लपटे उठीं. धमाके की आवाज सुनकर आस-पास के लोग घटना स्थल की तरफ दौड़े तो उन्हें पटाखा फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी हुई. आनन-फानन में लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी. हादसे में एक मजदूर की जलकर मौत हो गई. वहीं, फैक्ट्री में काम कर रहीं महिलाओं व मजदूरों ने बाउन्ड्री वॉल से कूदकर किसी तरह जान बचाई.
सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. एसपी देहात केशव मिश्रा ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि फैक्ट्री के संचालन का लाइसेंस था. लेकिन यह लाइसेंस पटाखा बनाने का था या पटाखों को स्टॉक करने का, इसकी जांच की जा रही है. रोहटा गांव में दहिया धर्म कांटे के सामने मेरठ निवासी गौरव गुप्ता पुत्र अजय गुप्ता की पटाखे की फैक्ट्री है.
बताया जाता है कि शुक्रवार को फैक्ट्री में लगभग एक दर्जन मजदूर काम कर रहे थे. इसी दौरान बारूद पर चिंगारी गिरने से फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. घटना के चलते फैक्ट्री में काम कर रहे लोगों ने हड़कंप मच गया.
इसे पढ़ें- बूढ़े माता पिता की गुहार, साहब! बेटे और बहू ने घर से धक्का देकर निकाला, न्याय दिला दो