ठाणे: महाराष्ट्र के भिवंडी शहर में छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर शव को प्लास्टिक की बाल्टी में फेंकने वाले आरोपी को पुलिस ने बिहार राज्य से गिरफ्तार कर लिया है. भिवंडी में एक छोटी बच्ची की हत्या की चौंकाने वाली घटना बीती 15 सितंबर को इलाके में दुर्गंध फैलने के बाद सामने आई थी. इस मामले में पुलिस ने भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
बच्ची के शव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और हत्या के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मारी गई बच्ची के माता-पिता दोनों भिवंडी के एक गोदाम में काम करते हैं. बीती 13 सितंबर को रोजाना की तरह माता-पिता काम पर चले गए थे. छह साल की मृतक बच्ची के साथ उसका नौ साल का भाई भी घर पर था.
लेकिन वह घर से सुबह ही लापता हो गई. शाम को माता-पिता के घर आने के बाद लड़के ने बताया कि उसकी बहन सुबह से घर नहीं आई. माता-पिता ने इलाके में खोजबीन की और देर रात भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में लड़की के लापता होने की सूचना दी. चूंकि लड़की नाबालिग थी, इसलिए पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने 14 सितंबर को पास की वरहाला झील में भी तलाशी अभियान चलाया था, लेकिन बच्ची नहीं मिली.
बीते शुक्रवार दोपहर को स्थानीय लोगों ने इलाके में बदबू की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद भिवंडी सिटी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक चेतन काकड़े और एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जब उन्होंने आसपास खोजबीन की तो पता चला कि बच्ची का शव एक बंद चाली कमरे में प्लास्टिक की बाल्टी में पड़ा हुआ था. पुलिस ने बच्ची का शव कब्जे में लेकर मोस्टमार्टम के लिए जेजे अस्पताल भेज दिया.