अयोध्या: श्री राम मंदिर निर्माण समिति की पहले दिन की बैठक के बाद ट्रस्ट के महासचिव (General Secretary of Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra) चंपत राय ने बताया कि नींव का काम लगभग पूरा हो चुका है. थोड़ा काम अभी बाकी है. प्लिंथ ऊंचा करने का काम नवंबर में शुरू हो जाए, ऐसी तैयारी की जा रही है. प्लिंथ के पत्थर नवंबर में लगाने पर विचार किया जा रहा है.
शुक्रवार को शहर के सर्किट हाउस में श्री राम मंदिर निर्माण समिति की पहले दिन की बैठक संपन्न हुई. बैठक में श्री राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी महाराज, ट्रस्ट के अन्य सदस्यों में विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र, अनिल मिश्र और कार्यदाई संस्था एल एंड टी (L&T) के तकनीकी विशेषज्ञ मौजूद रहे. बैठक के दौरान नीवं निर्माण का कार्य लगभग पूरा होने के बाद आगे की कार्य योजना पर मंथन किया गया.
राष्ट्रपति के आगमन पर चंपत राय ने कहा कि राष्ट्रपति के साथ सुरक्षा का मुद्दा जुड़ा हुआ है. यदि राम जन्मभूमि परिसर में अवलोकन कराने के लिए मुझसे कहा जाएगा तो मैं जरूर करूंगा. उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा मौका आया है, जब राष्ट्रपति अयोध्या में रामलला का दर्शन करेंगे. यह अयोध्या के लिए भी गर्व का विषय है. बैठक के दौरान ट्रस्ट के सदस्यों ने अभी तक के निर्माण कार्य की समीक्षा भी की. आपको बता दें कि मौसम अगर बेहतर रहा और बारिश में हुई तो प्लिंथ ऊंचा का काम जल्दी शुरू हो सकता है.
ये भी पढ़ें- योगी सरकार का ऑपरेशन ठोको: 8472 मुठभेड़ में 3302 अपराधी हुए घायल, 146 ढेर
रामनगरी में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) के स्वागत के लिए प्रदेश सरकार (UP Government) ने बड़ी तैयारी की है. राष्ट्रपति 29 अगस्त को सुबह 11.30 बजे अयोध्या रेलवे स्टेशन (Ayodhya Railway Station) पर प्रेसिडेंशियल ट्रेन (presidential train) से पहुंचेंगे, जहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. वहीं, राष्ट्रपति के स्वागत में प्रसिद्ध लोक गायिका मालिनी अवस्थी द्वारा रामायण पर शबरी गायन होगा. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के स्वागत के लिए रेलवे स्टेशन से रामकथा पार्क तक 8 स्थानों पर मंच से कलाकारों द्वारा स्वागत किया जाएगा. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं.