लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में स्थित दुधवा टाइगर रिजर्व में जंगली हाथियों ने सैलानियों को दौड़ा लिया. सभी सैलानी जंगल सफारी (जिप्सी कार) में सवार थे. गाइड की सूझबूझ से सभी सैलानी सुरक्षित हैं. किसी के साथ कोई अनहोनी घटना नहीं हुई. हाथियों के दौड़ाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यूपी के दुधवा टाइगर रिजर्व में टाइगर रिजर्व घूमने गए सैलानियों को एक जंगली हाथी ने उस वक्त दौड़ा लिया जब सैलानी हाथियों के झुंड के काफी नजदीक से गुजर रहे थे. कुछ सैलानी रुक कर हाथी के झुंड की तस्वीर लेने लगे. तभी जंगल से निकलकर सड़क पार करने जा रहे हाथियों के सरदार ने सैलानियों की हरकत पर गुस्सा कर सैलानियों को दौड़ा लिया. किसी तरह जंगल सफारी के चालक और गाइड ने गाड़ी को भगाकर सैलानियों को सुरक्षित बचा लिया. हालांकि, हाथी ने काफी दूर तक गाड़ी का पीछा किया, लेकिन वह गाड़ी को नहीं पकड़ पाए.
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि कुछ वाइल्ड लाइफ एक्टिविटिस्ट वीडियो को देख पर अपनी तीखी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. कुछ रोमांचित हो रहे. उनका कहना है कि जंगल में वहां के नियमों का पालन करना जरूरी है. जंगली जानवरों के इतना नजदीक सैलानियों को नहीं जाना चाहिए, जिससे कोई हादसा हो जाए.
खास करके जंगली हाथियों के झुंड से उचित दूरी बनाए रखनी जरूरी है. वहीं कुछ लोग इस वीडियो को देखकर रोमांचित हो रहे हैं और सोशल मीडिया पर दुधवा और जंगली हाथियों की तारीफ कर रहे हैं. दुधवा में जंगली हाथियों का एक बड़ा झुंड इस वक्त सैलानियों को खूब लुभा रहा. दुधवा में नेपाल से आए मेहमान घुमन्तु हाथियों का झुंड करीब 40 की तादात में बच्चों समेत रह रहा.