ETV Bharat / bharat

'राजभवन में बैठा राजा', सीएम की इस टिप्पणी पर भड़के राज्यपाल धनखड़ - Jagdeep Dhankhar Mamata Banerjee

पश्चिम बंगाल में राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee remark in Goa) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला अभी भी जारी है. राज्यपाल ने सीएम पर उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सीएम राज्यपाल को बदनाम कर रही हैं. क्या है पूरा मामला, पढ़ें.

Jagdeep Dhankhar Mamata Banerjee
ओपी धनखड़ ममता बनर्जी विवाद
author img

By

Published : Dec 29, 2021, 10:57 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee remark in Goa) की टिप्पणी पर राज्य के गवर्नर जगदीप धनखड़ (West Bengal Governor Jagdeep Dhankhar) ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है. ममता के एक भाषण का वीडियो अपलोड करते हुए धनखड़ ने इसे अपमानजनक बताया है. उन्होंने लिखा कि एक मुख्यमंत्री के लिए यह भाषा शोभा नहीं देती है.

राज्यपाल ने दावा किया कि सीएम ने गोवा में प्रचार करते हुए उन्हें 'राजभवन का राजा' बताया. उन्होंने कहा कि सीएम ने मेरा मजाक उड़ाया.

  • Stunned @MamataOfficial “राज भवन में ऐक राजा बैठता है”stance, while on a political visit to Goa- unexpected act of impropriety

    On Dec 16 urged CM for interaction as constitutional functionaries must act in harmony to serve people.

    No response-why no dialogue & deliberation ! pic.twitter.com/y6yOnJ7e8J

    — Governor West Bengal Jagdeep Dhankhar (@jdhankhar1) December 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

धनखड़ ने लिखा कि गोवा की राजनीतिक यात्रा के दौरान आपका 'राज भवन में एक राजा' का रुख आहत करने वाला है और संवैधानिक मानदंडों या तथ्य परिदृश्य के अनुरूप नहीं है.'

उन्होंने आगे कहा, 'हम दोनों संवैधानिक पदाधिकारियों को लोगों की सख्त जरूरत की सेवा करने के लिए सद्भाव में काम करना चाहिए. मुझे यकीन है कि आप इसे प्राथमिकता देंगी और तत्काल बातचीत के लिए खाली समय देंगी.'

आपको बता दें कि सीएम ने जब यह टिप्पणी की थी, तो उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया था. ममता ने कहा था कि राजभवन में एक राजा बैठा है, क्या नहीं बोलता है, बीजेपी के अध्यक्ष से भी बड़ा.

यह भी पढ़ें- मुझे अपमानित कर अपना कद छोटा कर रहीं ममता : धनखड़

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee remark in Goa) की टिप्पणी पर राज्य के गवर्नर जगदीप धनखड़ (West Bengal Governor Jagdeep Dhankhar) ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है. ममता के एक भाषण का वीडियो अपलोड करते हुए धनखड़ ने इसे अपमानजनक बताया है. उन्होंने लिखा कि एक मुख्यमंत्री के लिए यह भाषा शोभा नहीं देती है.

राज्यपाल ने दावा किया कि सीएम ने गोवा में प्रचार करते हुए उन्हें 'राजभवन का राजा' बताया. उन्होंने कहा कि सीएम ने मेरा मजाक उड़ाया.

  • Stunned @MamataOfficial “राज भवन में ऐक राजा बैठता है”stance, while on a political visit to Goa- unexpected act of impropriety

    On Dec 16 urged CM for interaction as constitutional functionaries must act in harmony to serve people.

    No response-why no dialogue & deliberation ! pic.twitter.com/y6yOnJ7e8J

    — Governor West Bengal Jagdeep Dhankhar (@jdhankhar1) December 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

धनखड़ ने लिखा कि गोवा की राजनीतिक यात्रा के दौरान आपका 'राज भवन में एक राजा' का रुख आहत करने वाला है और संवैधानिक मानदंडों या तथ्य परिदृश्य के अनुरूप नहीं है.'

उन्होंने आगे कहा, 'हम दोनों संवैधानिक पदाधिकारियों को लोगों की सख्त जरूरत की सेवा करने के लिए सद्भाव में काम करना चाहिए. मुझे यकीन है कि आप इसे प्राथमिकता देंगी और तत्काल बातचीत के लिए खाली समय देंगी.'

आपको बता दें कि सीएम ने जब यह टिप्पणी की थी, तो उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया था. ममता ने कहा था कि राजभवन में एक राजा बैठा है, क्या नहीं बोलता है, बीजेपी के अध्यक्ष से भी बड़ा.

यह भी पढ़ें- मुझे अपमानित कर अपना कद छोटा कर रहीं ममता : धनखड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.