दुबईः विमानन कंपनी विस्तारा ने अपनी कारोबार विस्तार योजना के तहत मुंबई और अबु धाबी के बीच सीधी दैनिक उड़ानों का संचालन (flights start between mumbai abu dhabi) शुरू कर दिया है. कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनोद कन्नन ने यह जानकारी दी. मुंबई से अबु धाबी के लिए विस्तारा की पहली उड़ान ने शनिवार की शाम को उड़ान भरी. कन्नन ने इस अवसर पर कहा, 'एयरलाइन यूएई और शेष खाड़ी क्षेत्र में अपनी उपस्थिति को लगातार मजबूत कर रही है.
इसे भी पढ़ें- विमान कर्मियों का 'ब्रेथ एनालाइजर' परीक्षण 15 अक्टूबर से फिर शुरू होगा
हम अपने बढ़ते अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क में अबु धाबी को जोड़ने के लिए उत्साहित हैं. हमें विश्वास है कि यात्री इस मार्ग पर भारत और दक्षिण एशिया की सर्वश्रेष्ठ एयरलाइन की उड़ान के विकल्प की सराहना करेंगे. विस्तारा एयरलाइन टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड (Vistara Airline Tata Sons Private Limited) और सिंगापुर एयरलाइंस लिमिटेड के बीच 51:49 हिस्सेदारी वाला संयुक्त उद्यम है. विमानन कंपनी के पास 53 विमानों का बेड़ा है.
(पीटीआई-भाषा)