ETV Bharat / bharat

यूपी 5 शहरों में मेट्रो की सुविधा देने वाला देश का पहला राज्य: CM योगी - मेट्रो ट्रेन के ट्रायल को दिखाएंगे हरी झंडी

उत्तर प्रदेश के कानपुर में बुधवार को विकास की एक नई गाथा लिखी गई. जनपद को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेट्रो की सौगात देकर विकास पथ पर रफ्तार देने का काम किया है. इस बीच सीएम ने विकास की अन्य परियोजनाओं का भी जिक्र किया. वहीं, सीएम ने कहा कि यूपी पांच शहरों में मेट्रो की सुविधा प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य है.

CM योगी
CM योगी
author img

By

Published : Nov 10, 2021, 2:13 PM IST

कानपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को कानपुर के दौरे पर पहुंचे और मेट्रो के ट्रायल रन की शुरुआत की. सीएम योगी ने मेट्रो की सौगात देकर विकास पथ पर रफ्तार देने का काम किया है. इस बीच सीएम ने विकास की अन्य परियोजनाओं का भी जिक्र किया.

सीएम योगी ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बावजूद तय समय से पहले आईआईटी से मोतीझील तक पहले फेज में कानपुर मेट्रो की शुरुआत हो रही है. कानपुर को मेट्रो की सौगात बहुत पहले ही मिल जानी चाहिए थी, लेकिन अपनी नकारात्मक और भ्रष्ट रवैया के कारण पिछली सरकारों के चलते ऐसा नहीं हो सका.

सीएम योगी ने कानपुर को दी मेट्रो की सौगात

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश अपने पांच शहरों में मेट्रो की सुविधा प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य है. अब तक हमारे पास उत्तर प्रदेश में मेट्रो की यह सुविधा 2017 तक एक भी सिटी में नहीं थी. 2017 के बाद लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा इन सभी चार शहरों में मेट्रो की सुविधा के साथ ही कानपुर भी अगले एक-दो महीने में मेट्रो की सुविधा से जुड़ जाएगा. ये अपने आप में एक उपलब्धि है.

पढ़ें : सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान की मौत, फंदे से लटका मिला शव

सीएम योगी ने कहा कि ट्रायल रन का मतलब अगले चार से छह सप्ताह के भीतर जैसे ही मेट्रो रेल को कानपुर के अंदर भारत सरकार से अनुमति प्राप्त होगी, ये जनता के आवागमन के लिए मेट्रो की सुविधा कानपुर वासियों के लिए उपलब्ध हो जाएगी. पिछली सरकारें थोड़ा भी प्रयास करतीं तो इसका लाभ बहुत पहले कानपुर वासियों को मिल जाता, लेकिन अपनी नकारात्मक और भ्रष्ट रवैये के कारण पिछली सरकारें इसको प्राप्त करने में विफल रहीं.

इसके बाद नगर निगम में बने इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद शहर की स्वास्थ सुविधाओं को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री चकेरी क्षेत्र में जीका वायरस से प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर स्थानीय लोगों से बातचीत करेंगे.

इसके अलावा वह कानपुर में फैल रहे जीका वायरस को लेकर भी कानपुर के अधिकारियों संग बैठक कर इसकी रोकथाम के लिए आगे की रणनीति तैयार करेंगे, क्योंकि यह वायरस अब कानपुर महानगर में तेजी से फैल रहा है. आंकड़े सौ के पार हो गए हैं. अब इनकी रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री प्रभावी कदम उठाएंगे. इसके अलावा सीएम संक्रमित परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे और उनका भी हालचाल जानेंगे.

कानपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को कानपुर के दौरे पर पहुंचे और मेट्रो के ट्रायल रन की शुरुआत की. सीएम योगी ने मेट्रो की सौगात देकर विकास पथ पर रफ्तार देने का काम किया है. इस बीच सीएम ने विकास की अन्य परियोजनाओं का भी जिक्र किया.

सीएम योगी ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बावजूद तय समय से पहले आईआईटी से मोतीझील तक पहले फेज में कानपुर मेट्रो की शुरुआत हो रही है. कानपुर को मेट्रो की सौगात बहुत पहले ही मिल जानी चाहिए थी, लेकिन अपनी नकारात्मक और भ्रष्ट रवैया के कारण पिछली सरकारों के चलते ऐसा नहीं हो सका.

सीएम योगी ने कानपुर को दी मेट्रो की सौगात

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश अपने पांच शहरों में मेट्रो की सुविधा प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य है. अब तक हमारे पास उत्तर प्रदेश में मेट्रो की यह सुविधा 2017 तक एक भी सिटी में नहीं थी. 2017 के बाद लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा इन सभी चार शहरों में मेट्रो की सुविधा के साथ ही कानपुर भी अगले एक-दो महीने में मेट्रो की सुविधा से जुड़ जाएगा. ये अपने आप में एक उपलब्धि है.

पढ़ें : सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान की मौत, फंदे से लटका मिला शव

सीएम योगी ने कहा कि ट्रायल रन का मतलब अगले चार से छह सप्ताह के भीतर जैसे ही मेट्रो रेल को कानपुर के अंदर भारत सरकार से अनुमति प्राप्त होगी, ये जनता के आवागमन के लिए मेट्रो की सुविधा कानपुर वासियों के लिए उपलब्ध हो जाएगी. पिछली सरकारें थोड़ा भी प्रयास करतीं तो इसका लाभ बहुत पहले कानपुर वासियों को मिल जाता, लेकिन अपनी नकारात्मक और भ्रष्ट रवैये के कारण पिछली सरकारें इसको प्राप्त करने में विफल रहीं.

इसके बाद नगर निगम में बने इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद शहर की स्वास्थ सुविधाओं को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री चकेरी क्षेत्र में जीका वायरस से प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर स्थानीय लोगों से बातचीत करेंगे.

इसके अलावा वह कानपुर में फैल रहे जीका वायरस को लेकर भी कानपुर के अधिकारियों संग बैठक कर इसकी रोकथाम के लिए आगे की रणनीति तैयार करेंगे, क्योंकि यह वायरस अब कानपुर महानगर में तेजी से फैल रहा है. आंकड़े सौ के पार हो गए हैं. अब इनकी रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री प्रभावी कदम उठाएंगे. इसके अलावा सीएम संक्रमित परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे और उनका भी हालचाल जानेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.