वाराणसी : यूपी की राजनीति में पीएम मोदी विशेष स्थान रखते हैं. शायद ऐसा इसलिए क्योंकि देश के प्रधानमंत्री पद पर बैठने से पहले उन्होंने चुनाव तो दो जगहों से लड़ा, लेकिन निर्वाचन क्षेत्र के रूप में उन्होंने वाराणसी को चुना. मोदी ने पीएम की कुर्सी पर बैठने से पहले अपने गृह राज्य गुजरात की लोक सभा सीट छोड़ दी थी. शुक्रवार को यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (up assembly elections 2022) को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो (pm modi road show in varanasi) हुआ. प्रधानमंत्री के रोड शो में मुस्लिम में मुस्लिम समुदाय के लोग भी शामिल (muslims pm road show varanasi) हुए. इस रोड शो को लेकर काशी की जनता काफी जोश में दिखाई दी. इस रोड शो में मुस्लिम समुदाय के लोग भी शुक्रवार की नमाज अदा करने के बाद शामिल हुए. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 5 सालों में जितना विकास किया है, उतना किसी ने नहीं किया.
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सबका साथ सबका विकास का वादा किया था. मुस्लिम समुदाय के लोगों का भी विकास हुआ. ऐसा कहा जाता है कि मुस्लिम समुदाय के लोग भारतीय जनता पार्टी को ज्यादा नहीं पसंद करते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में यह धारणा टूटती हुई नजर आयी. काशी में मुस्लिम समुदाय के लोग भी नमाज अदा करने के बाद प्रधानमंत्री की रोड शो में शामिल हुए.
रोड शो में शामिल होने वाले लोगों ने कहा कि हम लोगों ने नमाज अदा की और देश की तरक्की के लिए दुआ मांगी. इसके बाद हम लोग प्रधानमंत्री के रोड शो में शामिल हुए. सभी लोग विकास पसंद करते हैं. पीएम मोदी ने वाराणसी के विकास के लिए बहुत काम किये हैं.
यह भी पढ़ें- राहुल-प्रियंका का वाराणसी दौरा, बाबा विश्वनाथ का लिया आशीर्वाद
वाराणसी की आठ विधानसभा सीटों पर क्लीन स्वीप करने की नीयत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह कार्यक्रम बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. शायद यही वजह है कि प्रधानमंत्री के इस रोड शो में भारतीय जनता पार्टी ने महिला सशक्तीकरण की एक मिसाल पेश करने की तैयारी है. इसके लिए महिला मोर्चा की 5000 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी के रोड शो के आगे रखने की योजना है. बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ लोगों का हुजूम काशी की सड़क पर उमड़ चुका है.