ETV Bharat / bharat

बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति 'बिल्कुल ठीक नहीं' : कानून मंत्री मेघवाल - केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल

केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल कोलकाता में राजा राममोहन राय की जयंती समारोह में शामिल हुए. यहां उन्होंने एमहर्स्ट स्ट्रीट स्थित राजा राममोहन राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इससे पहले उन्होंने पत्रकारों से बात की. पढ़ें पूरी खबर...

West Bengal News
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की फाइल फोटो
author img

By

Published : May 23, 2023, 7:59 AM IST

केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कोलकाता में पत्रकारों से बात की.

कोलकाता : केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सोमवार को शहर के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचने के बाद पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त की. मेघवाल एक दिवसीय दौरे पर आए थे. यहां वह राजा राममोहन राय की जयंती समारोह में शामिल होने के लिए कोलकाता आये थे. वह सोमवार दोपहर करीब 12 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे.

केंद्रीय मंत्री ने कोलकाता हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से बात की. यहां उन्होंने कहा कि बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है. उन्होंने कहा कि लेकिन हमें इस मुद्दे का पूरा विश्लेषण और सर्वेक्षण करना होगा. फिर हम इस मुद्दे पर अधिक बात कर सकते हैं. हालांकि, केंद्रीय कानून मंत्री ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में अवैध पटाखा कारखानों में हुए बम विस्फोटों और विस्फोटों का उल्लेख नहीं किया, जिसमें लगभग 14 लोग मारे गए थे.

पढ़ें : West Bengal News : प्रशिक्षण के दौरान जंगल में गिरा मिग-29 का अतिरिक्त ईंधन टैंक

एगरा में विस्फोट के सवाल पर कहा- पड़ताल की जरूरत : पत्रकारों द्वारा राज्य में पूर्वी मिदनापुर जिले के एगरा में विस्फोट समेत कुछ हालिया घटनाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति बिल्कुल भी अच्छी नहीं है. लेकिन पहले मैं इसकी पड़ताल करूंगा और फिर इस बारे में कुछ कह पाऊंगा. उन्होंने अरविंद केजरीवाल के साथ मंगलवार को होने वाली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बैठक पर तंज किया.

ममता-केजरीवाल बैठक पर की टिप्पणी : उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल तय नहीं कर पा रहे हैं कि उनके खिलाफ सामने आए भ्रष्टाचार के मामलों का क्या किया जाए. इसलिए वह गैर-बीजेपी राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं. बाद में केंद्रीय मंत्री ने एमहर्स्ट स्ट्रीट स्थित राजा राममोहन राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डॉ. सुकांत मजूमदार भी मौजूद थे. मेघवाल ने शहर में स्थित राजा राममोहन राय पुस्तकालय का दौरा किया.

पढ़ें : School Recruitment Case: TMC नेता अभिषेक बनर्जी की याचिका पर 26 मई को सुनवाई करेगा SC

केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कोलकाता में पत्रकारों से बात की.

कोलकाता : केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सोमवार को शहर के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचने के बाद पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त की. मेघवाल एक दिवसीय दौरे पर आए थे. यहां वह राजा राममोहन राय की जयंती समारोह में शामिल होने के लिए कोलकाता आये थे. वह सोमवार दोपहर करीब 12 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे.

केंद्रीय मंत्री ने कोलकाता हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से बात की. यहां उन्होंने कहा कि बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है. उन्होंने कहा कि लेकिन हमें इस मुद्दे का पूरा विश्लेषण और सर्वेक्षण करना होगा. फिर हम इस मुद्दे पर अधिक बात कर सकते हैं. हालांकि, केंद्रीय कानून मंत्री ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में अवैध पटाखा कारखानों में हुए बम विस्फोटों और विस्फोटों का उल्लेख नहीं किया, जिसमें लगभग 14 लोग मारे गए थे.

पढ़ें : West Bengal News : प्रशिक्षण के दौरान जंगल में गिरा मिग-29 का अतिरिक्त ईंधन टैंक

एगरा में विस्फोट के सवाल पर कहा- पड़ताल की जरूरत : पत्रकारों द्वारा राज्य में पूर्वी मिदनापुर जिले के एगरा में विस्फोट समेत कुछ हालिया घटनाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति बिल्कुल भी अच्छी नहीं है. लेकिन पहले मैं इसकी पड़ताल करूंगा और फिर इस बारे में कुछ कह पाऊंगा. उन्होंने अरविंद केजरीवाल के साथ मंगलवार को होने वाली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बैठक पर तंज किया.

ममता-केजरीवाल बैठक पर की टिप्पणी : उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल तय नहीं कर पा रहे हैं कि उनके खिलाफ सामने आए भ्रष्टाचार के मामलों का क्या किया जाए. इसलिए वह गैर-बीजेपी राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं. बाद में केंद्रीय मंत्री ने एमहर्स्ट स्ट्रीट स्थित राजा राममोहन राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डॉ. सुकांत मजूमदार भी मौजूद थे. मेघवाल ने शहर में स्थित राजा राममोहन राय पुस्तकालय का दौरा किया.

पढ़ें : School Recruitment Case: TMC नेता अभिषेक बनर्जी की याचिका पर 26 मई को सुनवाई करेगा SC

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.