प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी असद अहमद और उसकी मां शाइस्ता परवीन के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करने की तैयारी की जा रही है. पुलिस और एसटीएफ को आशंका है कि असद और शाइस्ता परवीन फर्जी नाम पते पर बनवाए गए पासपोर्ट का इस्तेमाल कर विदेश भागने की कोशिश भी कर सकते हैं. जिस वजह से पुलिस उन्हें दूसरे देश में जाने से पहले रोकने के लिए लुकआउट नोटिस जारी करेगी.
प्रयागराज के बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड के 25 दिन बाद भी पुलिस और यूपी एसटीएफ की टीम घटना को अंजाम देने वाले 5 -5 लाख रुपये के शूटरों तक नहीं पहुंच सकी है. इसके साथ ही घटना की मुख्य साजिशकर्ताओं में शामिल माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन का भी पुलिस पता नहीं लगा सकी है. लगातार पुलिस के अलावा यूपी एसटीएफ की टीम भी उमेश पाल हत्याकांड के शूटरों का पता लगाने के लिए दूसरे प्रदेशों की खाक छान रही है. लेकिन, पुलिस या एसटीएफ के पहुंचने से पहले ही शूटर जगह बदल दे रहे हैं. शूटर लगातार ठिकाना बदलकर पुलिस और एसटीएफ को चकमा दे रहे हैं.
विदेश भागने से रोकने के लिए जारी होगा लुकआउट नोटिसः बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार चल रही हैं. 25 दिन से फरार शाइस्ता परवीन के ऊपर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा है. पुलिस अब फरार शाइस्ता परवीन को पकड़ने के लिए जहां उसके ऊपर रखे हुए इनाम की राशि को बढ़ाकर 50 हजार करने के साथ ही उसका पोस्टर जारी करने की भी तैयारी कर रही है. इसके साथ ही पुलिस अब शाइस्ता परवीन के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करवाने वाली है.
यही नहीं पुलिस शाइस्ता के साथ ही उसके तीसरे नंबर के बेटे असद अहमद के खिलाफ भी लुकआउट नोटिस जारी किया जाएगा. लुकआउट नोटिस जारी होने के बाद असद अहमद और शाइस्ता परवीन देश छोड़कर किसी दूसरे मुल्क नहीं जा सकेंगे. यही नहीं इस केस की जांच में जुटी एजेंसियों को अब यह भी शंका हो रही है कि अतीक अहमद की पत्नी और बेटे असद ने किसी दूसरे नाम पते पर फर्जी पासपोर्ट तो नहीं बनवा लिया है. जिसके जरिये विदेश जा सकते हैं.
यही वजह है कि पुलिस माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और उसके बेटे 5 लाख के इनामी बदमाश असद अहमद के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने की तैयारी में है, जिससे कि किसी भी दशा में वो देश के बाहर न जा सकें. क्योंकि देश छोड़ देने के बाद उनको पकड़ पाना पुलिस के लिए आसान नहीं होगा. यही कारण है कि पुलिस एक तरफ जहां शाइस्ता परवीन पर इनाम बढ़ाने और उसका पोस्टर जारी करने वाली है. वहीं दूसरी तरफ शूटर असद और उसकी मां के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करके उन्हें देश छोड़ने से रोकने का प्रयास करने वाली है.
असद का प्रयागराज से नहीं बना है पासपोर्टः बाहुबली अतीक अहमद के पांच लाख रुपये के इनामी बेटे असद का प्रयागराज पुलिस ने पासपोर्ट बनने से पहले ही रिजेक्ट कर दिया था. माफिया के बेटे असद ने एक नहीं बल्कि दो बार पासपोर्ट बनवाने का प्रयास किया था. लेकिन, दोनों ही बार पुलिस ने उसके पासपोर्ट पर निगेटिव रिपोर्ट लगाकर आपत्ति कर दी थी. शहर के दो थाना क्षेत्रों धूमनगंज और खुल्दाबाद से अलग अलग घर के पते पर पासपोर्ट के लिए असद ने आवेदन किया था. लेकिन, दोनों ही बार माफिया का बेटा होने की वजह से पुलिस ने उसका पासपोर्ट बनाने के लिए रिपोर्ट में आपत्ति लगा दी थी. जिस कारण दोनों ही बार उसका पासपोर्ट नहीं बन सका था.
ये भी पढ़ेंः UP में सड़क हो गई चोरी, PWD मंत्री के गृह जनपद में हुआ ये अनोखा मामला