ETV Bharat / bharat

गुड्डू मुस्लिम के सीसीटीवी फुटेज में आया नया मोड़, जानिए क्या है माजरा - उमेश पाल हत्याकांड

वीडियो को लेकर ओडिशा के रहने वाले शेख हामिद मोहम्मद का कहना है कि वीडियो में वह दिख रहा है और वह उस वक्त नमाज पढ़ने जा रहा था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 9, 2023, 4:41 PM IST

Updated : May 9, 2023, 10:03 PM IST

ओडिशा के एक घर में आराम से घूमता दिखा बमबाज गुड्डू मुस्लिम

लखनऊ: एक वायरल वीडियो को लेकर मंगलवार को काफी गहमागहमी रही. वीडियो में दावा किया गया कि इसमें दिखने वाला व्यक्ति प्रयागराज के उमेश पाल की हत्या में बमबाजी करने वाले माफिया अतीक अहमद का गुर्गा गुड्डू मुस्लिम है जो पांच लाख रुपए का इनामी है. अब इस वीडियो को लेकर एक और दावा किया जा रहा है. ओडिशा के रहने वाले शेख हामिद मोहम्मद का कहना है कि वीडियो में वह दिख रहा है और वह उस वक्त नमाज पढ़ने जा रहा था.

वीडियो में दावा किया जा रहा था कि, 11 अप्रैल को गुड्डू मुस्लिम ओडिशा गया था, जहां वो किसी घर में टहलता दिख रहा है. बताया जा रहा है कि, गुड्डू मुस्लिम को 11 अप्रैल को ओडिशा के बरगढ़ में देखा गया था. वीडियो वायरल होते ही शेख हामिद ने बताया कि वीडियो में वह है और उसे गुड्डू मुस्लिम बताकर वीडियो वायरल करना गलत है. वहीं एसटीएफ ने भी इस दावे को सिरे से नकार दिया है कि वीडियो में दिखनेवाला शख्स गुड्डू मुस्लिम है.

दरअसल, अप्रैल में ही गुड्डू मुस्लिम के ओडिशा में होने की सूचना मिलने पर ओडिशा पुलिस ने बताया था कि, यूपी एसटीएफ उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी गुड्डू मुस्लिम की तलाश में हाल ही में राज्य में आई थी. तब ओडिशा पुलिस की ओर से बताया गया था कि, 18 अप्रैल को गुड्डू मुस्लिम के ओडिशा के बारगढ़ में छिपे होने की सूचना यूपी एसटीएफ यहां आई थी. कुछ लोगों से पूछताछ भी की थी, जिसका सहयोग ओडिशा पुलिस ने किया था.

प्रयागराज के धूमनगंज क्षेत्र में 24 फरवरी को उमेश पाल और उनके दो गनर पर हमला हुआ था, जिसमें मौके पर उमेश पाल और एक गनर की मौत हो गई थी, जबकि इलाज के दौरान एक अन्य गनर ने दम तोड़ दिया था. हत्याकांड के सीसीटीवी फुटेज में गुड्डू मुस्लिम उमेश पाल पर बम फेंकते नजर आ रहा था. वारदात के बाद गुड्डू मुस्लिम अन्य आरोपी असद, साबिर, गुलाम और उस्मान चौधरी के साथ फरार हो गया था. यूपी पुलिस ने इन सभी शूटर्स पर पांच लाख रुपए का इनाम घोषित किया था. अब तक असद, गुलाम और उस्मान पुलिस एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं, जबकि गुड्डू मुस्लिम और साबिर फरार हैं.

ये भी पढ़ेंः माफिया अतीक अहमद की ईडी करेगी 100 करोड़ की संपत्ति जब्त

ओडिशा के एक घर में आराम से घूमता दिखा बमबाज गुड्डू मुस्लिम

लखनऊ: एक वायरल वीडियो को लेकर मंगलवार को काफी गहमागहमी रही. वीडियो में दावा किया गया कि इसमें दिखने वाला व्यक्ति प्रयागराज के उमेश पाल की हत्या में बमबाजी करने वाले माफिया अतीक अहमद का गुर्गा गुड्डू मुस्लिम है जो पांच लाख रुपए का इनामी है. अब इस वीडियो को लेकर एक और दावा किया जा रहा है. ओडिशा के रहने वाले शेख हामिद मोहम्मद का कहना है कि वीडियो में वह दिख रहा है और वह उस वक्त नमाज पढ़ने जा रहा था.

वीडियो में दावा किया जा रहा था कि, 11 अप्रैल को गुड्डू मुस्लिम ओडिशा गया था, जहां वो किसी घर में टहलता दिख रहा है. बताया जा रहा है कि, गुड्डू मुस्लिम को 11 अप्रैल को ओडिशा के बरगढ़ में देखा गया था. वीडियो वायरल होते ही शेख हामिद ने बताया कि वीडियो में वह है और उसे गुड्डू मुस्लिम बताकर वीडियो वायरल करना गलत है. वहीं एसटीएफ ने भी इस दावे को सिरे से नकार दिया है कि वीडियो में दिखनेवाला शख्स गुड्डू मुस्लिम है.

दरअसल, अप्रैल में ही गुड्डू मुस्लिम के ओडिशा में होने की सूचना मिलने पर ओडिशा पुलिस ने बताया था कि, यूपी एसटीएफ उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी गुड्डू मुस्लिम की तलाश में हाल ही में राज्य में आई थी. तब ओडिशा पुलिस की ओर से बताया गया था कि, 18 अप्रैल को गुड्डू मुस्लिम के ओडिशा के बारगढ़ में छिपे होने की सूचना यूपी एसटीएफ यहां आई थी. कुछ लोगों से पूछताछ भी की थी, जिसका सहयोग ओडिशा पुलिस ने किया था.

प्रयागराज के धूमनगंज क्षेत्र में 24 फरवरी को उमेश पाल और उनके दो गनर पर हमला हुआ था, जिसमें मौके पर उमेश पाल और एक गनर की मौत हो गई थी, जबकि इलाज के दौरान एक अन्य गनर ने दम तोड़ दिया था. हत्याकांड के सीसीटीवी फुटेज में गुड्डू मुस्लिम उमेश पाल पर बम फेंकते नजर आ रहा था. वारदात के बाद गुड्डू मुस्लिम अन्य आरोपी असद, साबिर, गुलाम और उस्मान चौधरी के साथ फरार हो गया था. यूपी पुलिस ने इन सभी शूटर्स पर पांच लाख रुपए का इनाम घोषित किया था. अब तक असद, गुलाम और उस्मान पुलिस एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं, जबकि गुड्डू मुस्लिम और साबिर फरार हैं.

ये भी पढ़ेंः माफिया अतीक अहमद की ईडी करेगी 100 करोड़ की संपत्ति जब्त

Last Updated : May 9, 2023, 10:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.