ETV Bharat / bharat

Fraud In Covid Fund : अमेरिका में भारतीय मूल के दो शख्स कोविड फंड में लाखों डॉलर की धोखाधड़ी के दोषी - कोरोना वायरस सहायता

अमेरिका के न्याय विभाग ने टेक्सास के पांच लोगों को कोरोना वायरस सहायता, राहत और आर्थिक सुरक्षा (केयर्स) अधिनियम के तहत लघु व्यवसाय प्रशासन (एसबीए) की ओर से पे-चेक प्रोटेक्शन प्रोग्राम (पीपीपी) ऋणों में धोखाधड़ी कर लाखों डॉलर प्राप्त करने और लूटने की योजना में भागीदारी के लिए दोषी ठहराया है. पढ़ें पूरी खबर...

Fraud In Covid Fund
प्रतिकात्मक तस्वीर. (साभार: एक्स/@stlnewsonline)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 4, 2023, 10:07 AM IST

ह्यूस्टन : अमेरिका में भारतीय मूल के दो लोगों ने कोविड आर्थिक सहायता योजना के तहत ऋण प्राप्त करके लाखों डॉलर की धोखाधड़ी का अपराध स्वीकार कर लिया है. न्याय विभाग की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है. इसमें बताया गया है कि इस मामले में ह्यूस्टन के 41 वर्षीय निशांत पटेल और 49 वर्षीय हरजीत सिंह ने अपना अपराध स्वीकार किया है. इन दोनों ने तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया.

जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने लघु व्यवसाय प्रशासन (एसबीए) के पे-चेक प्रोटेक्शन प्रोग्राम (पीपीपी) के तहत मिलने वाले ऋणों में धोखाधड़ी से लाखों डॉलर प्राप्त किया. इसके बाद उन्होंने इस रकम को वैध बनाने की कोशिश भी की.

उन्होंने एसबीए और कुछ एसबीए-अनुमोदित पीपीपी ऋणदाताओं को गलत और धोखाधड़ी वाले पीपीपी ऋण आवेदन जमा करने को कहा. सभी पांच प्रतिवादियों ने सह-षड्यंत्रकारियों को खाली, समर्थित चेक प्रदान करके धोखाधड़ी से प्राप्त पीपीपी ऋण निधि को वैध बनाने में भी सहायता की. वास्तव में उन्होंने कंपनियों से कहा कि वह फर्जी कर्मचारियों के नाम पर ऋण लें. इसके बाद योजना के तहत मिले को चेक-कैशिंग स्टोरों पर भुनाया. इन चेक-कैशिंग सेंटरों पर भी उनकी साठगांठ थी.

बयान में कहा गया है कि योजना के हिस्से के रूप में, पटेल ने लगभग 474,993 अमेरिकी डॉलर का गलत और धोखाधड़ी वाला पीपीपी ऋण प्राप्त किया. वहीं सिंह ने कुल 937,379 अमेरिकी डॉलर के दो झूठे और धोखाधड़ी वाले पीपीपी ऋण प्राप्त किए.

न्याय विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि धोखाधड़ी में शामिल तीन अन्य लोगों ने कुल 1.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक की राशि प्राप्त की. उन्हें अगले साल 4 जनवरी को सजा सुनाई जानी है. प्रत्येक को अधिकतम पांच साल जेल की सजा हो सकती है.

ये भी पढ़ें

इन पांच प्रतिवादियों के अलावा, एक अन्य व्यक्ति को योजना में शामिल होने के लिए मुकदमे में दोषी ठहराया गया है. 15 अन्य व्यक्तियों को भी ऋण धोखाधड़ी योजना में शामिल होने का दोषी पाया गया है.

ह्यूस्टन : अमेरिका में भारतीय मूल के दो लोगों ने कोविड आर्थिक सहायता योजना के तहत ऋण प्राप्त करके लाखों डॉलर की धोखाधड़ी का अपराध स्वीकार कर लिया है. न्याय विभाग की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है. इसमें बताया गया है कि इस मामले में ह्यूस्टन के 41 वर्षीय निशांत पटेल और 49 वर्षीय हरजीत सिंह ने अपना अपराध स्वीकार किया है. इन दोनों ने तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया.

जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने लघु व्यवसाय प्रशासन (एसबीए) के पे-चेक प्रोटेक्शन प्रोग्राम (पीपीपी) के तहत मिलने वाले ऋणों में धोखाधड़ी से लाखों डॉलर प्राप्त किया. इसके बाद उन्होंने इस रकम को वैध बनाने की कोशिश भी की.

उन्होंने एसबीए और कुछ एसबीए-अनुमोदित पीपीपी ऋणदाताओं को गलत और धोखाधड़ी वाले पीपीपी ऋण आवेदन जमा करने को कहा. सभी पांच प्रतिवादियों ने सह-षड्यंत्रकारियों को खाली, समर्थित चेक प्रदान करके धोखाधड़ी से प्राप्त पीपीपी ऋण निधि को वैध बनाने में भी सहायता की. वास्तव में उन्होंने कंपनियों से कहा कि वह फर्जी कर्मचारियों के नाम पर ऋण लें. इसके बाद योजना के तहत मिले को चेक-कैशिंग स्टोरों पर भुनाया. इन चेक-कैशिंग सेंटरों पर भी उनकी साठगांठ थी.

बयान में कहा गया है कि योजना के हिस्से के रूप में, पटेल ने लगभग 474,993 अमेरिकी डॉलर का गलत और धोखाधड़ी वाला पीपीपी ऋण प्राप्त किया. वहीं सिंह ने कुल 937,379 अमेरिकी डॉलर के दो झूठे और धोखाधड़ी वाले पीपीपी ऋण प्राप्त किए.

न्याय विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि धोखाधड़ी में शामिल तीन अन्य लोगों ने कुल 1.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक की राशि प्राप्त की. उन्हें अगले साल 4 जनवरी को सजा सुनाई जानी है. प्रत्येक को अधिकतम पांच साल जेल की सजा हो सकती है.

ये भी पढ़ें

इन पांच प्रतिवादियों के अलावा, एक अन्य व्यक्ति को योजना में शामिल होने के लिए मुकदमे में दोषी ठहराया गया है. 15 अन्य व्यक्तियों को भी ऋण धोखाधड़ी योजना में शामिल होने का दोषी पाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.