अयोध्या : राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में देश की जानी-मानी हस्तियों को आमंत्रण दिया गया है. अमिताभ बच्चन से लेकर माधुरी दीक्षित और साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत भी महोत्सव में शामिल होंगे. इसके अलावा देश के कुछ पूर्व प्रधानमंत्री, खिलाड़ियों और समाजसेवियों को भी ट्रस्ट ने निमंत्रण भेजा है. आमंत्रित सदस्यों की पहली पंक्ति में उन्हें भी स्थान दिया गया है, जो राम मंदिर आंदोलन के अगुवा रहे और और उसी का परिणाम है कि आज भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. इनमें भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का नाम शामिल है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इन्हें बुलाया तो है, लेकिन साथ ही अपील भी की है कि अयोध्या न आएं.
ट्रस्ट क्यों चाहता है न आएं आडवाणी-जोशी, चंपत राय ने किया खुलासा
ट्रस्ट की यह अपील राम मंदिर आंदोलन से जुड़े लोगों को हैरान कर रही है. लेकिन ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने इसके पीछे के कारणों का खुलासा किया है. मीडिया से बातचीत में चंपत राय ने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी हमारे अभिभावक की तरह हैं. उन्हें हमने सप्रेम और ससम्मान आमंत्रित किया है. लेकिन उनका स्वास्थ्य बेहद खराब है. वह उठने और चलने-फिरने की स्थिति में नहीं हैं. ऐसे में हमने आग्रह किया है कि वह अपने घर पर स्वास्थ्य लाभ लें और टीवी या अन्य माध्यमों से अपनी श्रद्धा निवेदित करें. डॉ. मुरली मनोहर जोशी को लेकर भी कहा कि हमने उनसे भी आग्रह किया है कि वह अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देते हुए अयोध्या आने का कष्ट न करें. हालांकि उन्होंने अयोध्या आने की बात कही है. अगर वह आते हैं तो उनका स्वागत होगा.
प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर ट्रस्ट ने की है ये अपील
दरअसल श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अतिथियों को आमंत्रित तो कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ ऐसे लोगों को कार्यक्रम में शामिल न होने की अपील भी कर रहा है, जो शारीरिक रूप से अस्वस्थ हैं. ऐसे अतिथियों में सबसे बड़ा नाम राम मंदिर आंदोलन की अलख जगाने के लिए रथयात्रा के जरिए पूरे देश में इस मुद्दे को हवा देने वाले लालकृष्ण आडवाणी का नाम भी शामिल हैं. आडवाणी को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया है लेकिन ट्रस्ट ने उनके परिजनों से अपील की है कि उनके खराब स्वास्थ्य को देखते हुए कार्यक्रम में न लाया जाए. इसी क्रम में डॉ. मुरली मनोहर जोशी के साथ कई अन्य संतों का नाम आता है, जिनसे आग्रह किया गया है कि वह आयोजन में शामिल न हों और घर से ही श्रद्धा निवेदित करें.
यह भी पढ़ें : राम भक्तों की सुविधाओं के लिए अयोध्या नगर निगम लगाएगा 2000 से अधिक फाइबर के शौचालय