जयपुर. जल्द ही शादी के मजबूत बंधन में बंधने वाले राजस्थान कैडर के दो आला अफसरों की कहानी (Tina Dabi Gawande Love Story) शुरू हुई कोरोना की दूसरी लहर के साथ. जी हां! देशभर में जब कोरोना की दूसरी लहर का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा था, राजस्थान में संक्रमण के ग्राफ में लगातार इजाफा हो रहा था. तब प्रदेश सरकार ने आला अधिकारियों को अहम कमान सौंपी. लोगों को कोरोना संक्रमण में बेहतर चिकित्सा सेवा और दवाइयां उपलब्ध हो इसके लिए प्रदेश की गहलोत सरकार ने ज्यादातर आईएएस अफसरों की ड्यूटी कोरोना मैनेजमेंट में लगा दी.
यूं बनी बात: विपरीत परिस्थितियों में ही डाबी और गवांडे एक दूसरे से मिले. राज्य सरकार के निर्देश पर वित्त विभाग में सचिव के पद पर काम कर रही आईएएस टीना डाबी को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्थाओं के लिए सीनियर आईएएस के साथ अटैच किया गया. दूसरी ओर ब्लैक फंगस इंजेक्शन और रेमेडिसिवयर इंजेक्शन को लेकर 2013 बैच के आईएएस प्रदीप गवांडे को जिम्मेदारी सौंपी गई. सूत्र बताते हैं कि इन चिकित्सीय व्यवस्थाओं को समझते, परखते और इन पर काम करते हुए ही टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की मुलाकात हुई. धीरे-धीरे मुलाकात दोस्ती में बदली और दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई.
पढ़ें: आईएएस टॉपर जोड़ी की अधूरी 'प्रेम' कहानी, टीना-अतहर का तलाक
अल्बर्ट हॉल में होता था दोनों का लंच: कहते हैं कि दिल का रास्ता पेट से होकर गुजरता है. यहां भी कुछ हद तक वैसा ही हुआ. लंच से बात बढ़ी तो दिल के मंच तक पहुंच गई. दरअसल, कोरोना की दूसरी वेव के नियंत्रण में आने के बाद अक्सर दोनों आईएस लंच एक साथ करने लगे. प्रदीप गवांडे पुरातत्व एवं संग्रहालय के निदेशक के पद पर हैं और जयपुर में अल्बर्ट हाल के पीछे ही विभाग का कार्यालय है. यहीं पर टीना डाबी रोजाना आने लगीं और दोनों एक साथ लंच करने लगे. इसके बाद दोनों ने अपने रिलेशनशिप को एक मुकाम देने का फैसला (IAS Tina Dabi Wedding To Pradeep Gawande) लिया.
सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहीं डाबी: पिछले 2 दिनों से टीना डाबी सोशल प्लेटफॉर्म पर काफी ट्रेंड कर रही है. इन्हें लेकर बहुत कुछ कहा और सुना जा रहा है. वैसे ऐसा पहली बार नहीं हुआ. वजह भी है. पब्लिक फिगर हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती हैं. ठीक इसी तरह यूपीएससी टाॅपर की तरह डॉक्टर प्रदीप गवांडे भी सक्रिय रहते हैं. यही वजह रही कि इस लव बर्ड ने खुलेआम इजहार करने में एहतियात की. डर था कि कहीं प्यार की ये हकीकत फसाना बनकर न रह जाए. दोनों प्रशासनिक अधिकारियों ने फैसला लिया कि फिलहाल चुप्पी ही साधे रहेंगे और दोनों ने अपनी लव स्टोरी को लंबे समय तक सीक्रेट ही रखा.
पढ़ें : ब्यूरोक्रेसी की चर्चित शादी: कौन हैं डॉ प्रदीप गवांडे जिनसे IAS टीना डाबी करने जा रही हैं शादी? किन विवादों से रहा है 'उनका' गहरा नाता!
तलाक के बाद प्रदीप का मिला सहारा: टीना डाबी ने यूपीएससी टॉप किया था. उसी साल इनके बैचमेट अतहर दूसरे नंबर पर रहे थे. दोनों को प्यार हुआ (Tina Dabi First Marriage) और फिर घरवालों की रजामंदी से साल 2018 में शादी भी की लेकिन ये शादी दो साल भी नही टिकी. दोनों ने साल 2020 के नवंबर में आपसी सहमति से कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दी और साल 2021 में टीना डाबी और अतहर खान ने तलाक ले लिया. करीबी दोस्त बताते हैं कि टीना तलाक के बाद से ही काफी उदास रहने लगी थीं. प्रोफेशनल लाइफ अच्छी चल रही थी लेकिन निजी जीवन में उथल पुथल मची थी. ऐसे मुश्किल दौर में ही डॉ गवांडे ने साथ निभाया.
पढ़ें : तमिलनाडु में एक अधिकारी ने तीन अलग- अलग धार्मिक संस्कारों से की शादी
शादी का फैसला सोच समझकर: ऐसा नहीं है कि आईएएस टीना डाबी और प्रदीप गवांडे ने एक दूसरे को पसंद करने के साथ ही शादी का फैसला कर लिया. मई 2021 से लगातार दोनों सम्पर्क में रहे. मीटिंग करते रहे. फिर एक दूसरे को डेट किया, लंच किया. कई पार्टी या डिनर के लिए अक्सर साथ ही गए. बर्थ डे भी साथ ही सेलिब्रेट किया. दोनों ने लम्बे समय तक एक साथ टाइम स्पेंड करने के बाद (Tina Dabi Gawande Love Story) परिवार की सहमति से शादी का फैसला किया.
उम्र नहीं बानी बाधा: दोनों के बीच उमर का फासला भी सुर्खियां बटोर रहा है. बात एज डिफरेंस पर खासी हो रही है. प्रदीप गवांडे का जन्म 9 दिसंबर, 1980 को महाराष्ट्र में हुआ. वहीं टीना डाबी का जन्म 9 नंवबर, 1993 को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जन्मीं. दोनों की उम्र में करीब 13 साल का अंतर है. आईएएस टीना डाबी से प्रदीप गवांडे 13 साल बड़े हैं. बावजूद उसके टीना डाबी ने प्यार में उम्र को बाधा नहीं बनने दी और जीवन के अहम सफर पर गवांडे के साथ चलने को तैयार हैं.
शादी की खबर और गवांडे के इंस्टाग्राम पर बढ़े फॉलवर: महज 24 घंटे में ही आईएएस प्रदीप गवांडे के इस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या 3 हजार से बढ़कर 40 हजार को पार गई. टीना डाबी और प्रदीप गवांडे के इस्टाग्राम पर शेयर उनकी सगाई की तस्वीरों को लाखों लोगों ने लाइक किया है. प्रदीप गवांडे ने टीना डाबी के साथ इंस्टाग्राम पर एक और फोटो शेयर किए उसमें टीना ने साड़ी तो गवांडे ने कुर्ता पहना है. प्रदीप गवांडे और टीना डाबी की शादी की बात सामने आने के साथ ही सोशल मीडिया पर इन दोनों की फोटो लगातार शेयर हो रही है .