अयोध्या: रामनगरी अयोध्या के मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट से हवाई यात्रा के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है. इंडिगो एयरलाइंस ने एक प्राइवेट एप के जरिए बुकिंग शुरू कर दी है. इसमें 30 दिसंबर 2023 से छह जनवरी 2024 के टिकटों की बिक्री दर्शायी गई है. इसके बाद 10 जनवरी से नियमित रूप से अयोध्या से दिल्ली और अहमदाबाद के लिए हवाई टिकट उपलब्ध होंगे.
अयोध्या से कितना होगा फ्लाइट का फेयरः अगर एप पर मौजूद जानकारी को आधार मानें तो अयोध्या से एयरबस A320 की उड़ान शुरू हो रही है. इसके जरिए 1 घंटे 15 मिनट का हवाई सफर करके यात्री दिल्ली से अयोध्या और अयोध्या से दिल्ली का सफर कर सकेंगे. अयोध्या से दिल्ली या अहमदाबाद सहित अन्य शहरों के लिए टिकट बुक करने के लिए नागरिक और उद्यान मंत्रालय ने अयोध्या का कोड AYJ निर्धारित किया है. 6 जनवरी 2024 से आगे की तारीखों में अयोध्या से दिल्ली तक का किराया प्रति व्यक्ति 2999 निर्धारित किया गया है.
पीएम मोदी 25 दिसंबर को कर सकते हैं अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को अयोध्या के मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट का उद्घाटन कर सकते हैं. हालांकि, अभी जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री के अयोध्या आगमन या उद्घाटन को लेकर अधिकृत सूचना जारी नहीं की है. लेकिन, एयरपोर्ट पर निर्माण संबंधित तैयारी और उद्घाटन की तारीख मुकर्रर होने को लेकर एयरपोर्ट शुरू करने की तैयारी अंतिम चरण में है.
अयोध्या से सबसे पहले दिल्ली के लिए मिलेगी फ्लाइटः शुरुआती दौर में दिल्ली के लिए उड़ाने शुरू हो रही हैं. उसके बाद जनवरी के दूसरे सप्ताह से अहमदाबाद सहित अन्य शहरों के लिए भी उड़ाने शुरू होंगी. प्राइवेट बुकिंग एप मेक माई ट्रिप पर अयोध्या से दिल्ली के लिए हवाई टिकट उपलब्ध है. हवाई सेवा शुरू होने को लेकर राम भक्तों में खासा उत्साह है. सोशल मीडिया में भी अयोध्या से हवाई सेवा के टिकट बुक होने की तस्वीर और खबरें वायरल हो रही हैं और लोगों में इसको लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है.