बेंगलुरु: कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे शुक्रवार को मंत्रियों और विधायकों के साथ बेंगलुरु विधान भवन पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार जल्द से जल्द पांच चुनावी गारंटी को कुछ शर्तों के लागू करने की कोशिश करेगी. समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए प्रियांक खड़गे ने कहा कि पांच गारंटी का खाका तैयार है. उन्होंने कहा कि जैसे हर सरकारी योजना (केंद्र या राज्य) कुछ नियमों के साथ आती है. उसी प्रकार पांच गारंटी लागू की जाएगी.
उन्होंने कहा कि यह ऐसी कोई योजना नहीं है, जो सभी के लिए मुफ्त हो लेकिन कांग्रेस की गारंटियों को जल्द से जल्द लागू किया जाएगा. इससे पहले दिन में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ कांग्रेस द्वारा वादा किए गए पांच गारंटियों को लागू करने पर निर्णय लेने के लिए राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की.
ये हैं कांग्रेस की पांच गारंटी
आपको बता दें कि चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में पांच गारंटियों की बात की थी, जिसमें गृह ज्योति योजना के तहत सभी घरों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली, हर परिवार की महिला मुखिया (गृह लक्ष्मी) को 2,000 रुपये मासिक सहायता, बीपीएल परिवार के प्रत्येक सदस्य को 10 किलो चावल मुफ्त (अन्न भाग्य), बेरोजगार स्नातक युवाओं के लिए हर महीने ₹3 हजार और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों (दोनों 18-25 आयु वर्ग में) के लिए ₹1,500 दो साल (युवा निधि) और सार्वजनिक परिवहन बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा.
ये भी पढ़ें- |
'पांच गारंटी' में कितना खर्च
हाल ही में कर्नाटक के नेताओं ने कहा था कि 'पांच गारंटी' को लागू करने से सरकारी खजाने पर सालाना ₹50 हजार करोड़ का बोझ पढ़ेगा. तो वहीं, बीजेपी और जेडी (एस) नेताओं ने कांग्रेस की गारंटी पर सवाल उठाए हैं.
(एएनआई)