ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर : अनंतनाग में दो प्रवासी मजदूरों पर फायरिंग - प्रवासी मजदूरों को आतंकियों ने गोली मारी

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के बोंडियालगाम में एक निजी एसएपीएस स्कूल में काम कर रहे दो प्रवासी मजदूरों पर आतंकी हमला हुआ है. इनमें से एक मजदूर बिहार और दूसरा नेपाल का रहने वाला है.

Firing on two migrant laborers in Anantnag
अनंतनाग में दो प्रवासी मजदूरों पर फायरिंग
author img

By

Published : Nov 3, 2022, 7:23 PM IST

Updated : Nov 3, 2022, 10:47 PM IST

अनंतनाग : जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में गुरुवार को आतंकवादियों ने दो प्रवासी मजदूरों पर फायरिंग की है. गोलीबारी में दोनों प्रवासी मजदूर घायल हो गए. इनमें एक बिहार और दूसरा नेपाल का निवासी है. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों यहां के एक निजी एसएपीएस स्कूल में काम करते हैं.

दो प्रवासी मजदूरों पर आतंकी हमला

कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट किया, 'आतंकवादियों ने दो प्रवासी मजदूरों (एक बिहार का और दूसरा नेपाल का) पर गोलीबारी की, जो अनंतनाग जिले के बोंडियालगाम स्थित निजी एसएपीएस स्कूल में काम करते हैं. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.' उन्होंने बताया कि घटना की विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

  • J&K | This is a cowardly & inhumane act of terrorism. The victims were called by terrorists to come out to engage in work. Once both came out, terrorist fired upon them with pistol. We are investigating on top priority. Culprit would be brought to justice soon: ADGP Kashmir https://t.co/a0wL7JNxKI

    — ANI (@ANI) November 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस संबंध में एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि यह आतंकवाद का कायराना और अमानवीय कृत्य है. पीड़ितों को आतंकवादियों द्वारा काम में शामिल होने के लिए बाहर आने के लिए बुलाया गया था. दोनों के बाहर आते ही आतंकियों ने पिस्टल से उन पर फायरिंग कर दी. हम प्राथमिकता पर मामले की जांच कर रहे हैं और अपराधियों को जल्द न्याय के कटघरे में लाया जाएगा.

बता दें कि इससे पहले भी आतंकियों ने ईंट भट्टे पर फायरिंग की थी. गोली लगने से 17 वर्षीय युवक की मौत हो गई थी. आतंकवादियों ने बडगाम के चदूरा इलाके में एक ईंट भट्टे में काम करने वाले 2 मजदूरों पर फायरिंग कर दी थी. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया था. लेकिन एक की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर में इस साल 40 विदेशी आतंकी मारे गए : दिलबाग सिंह

अनंतनाग : जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में गुरुवार को आतंकवादियों ने दो प्रवासी मजदूरों पर फायरिंग की है. गोलीबारी में दोनों प्रवासी मजदूर घायल हो गए. इनमें एक बिहार और दूसरा नेपाल का निवासी है. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों यहां के एक निजी एसएपीएस स्कूल में काम करते हैं.

दो प्रवासी मजदूरों पर आतंकी हमला

कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट किया, 'आतंकवादियों ने दो प्रवासी मजदूरों (एक बिहार का और दूसरा नेपाल का) पर गोलीबारी की, जो अनंतनाग जिले के बोंडियालगाम स्थित निजी एसएपीएस स्कूल में काम करते हैं. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.' उन्होंने बताया कि घटना की विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

  • J&K | This is a cowardly & inhumane act of terrorism. The victims were called by terrorists to come out to engage in work. Once both came out, terrorist fired upon them with pistol. We are investigating on top priority. Culprit would be brought to justice soon: ADGP Kashmir https://t.co/a0wL7JNxKI

    — ANI (@ANI) November 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस संबंध में एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि यह आतंकवाद का कायराना और अमानवीय कृत्य है. पीड़ितों को आतंकवादियों द्वारा काम में शामिल होने के लिए बाहर आने के लिए बुलाया गया था. दोनों के बाहर आते ही आतंकियों ने पिस्टल से उन पर फायरिंग कर दी. हम प्राथमिकता पर मामले की जांच कर रहे हैं और अपराधियों को जल्द न्याय के कटघरे में लाया जाएगा.

बता दें कि इससे पहले भी आतंकियों ने ईंट भट्टे पर फायरिंग की थी. गोली लगने से 17 वर्षीय युवक की मौत हो गई थी. आतंकवादियों ने बडगाम के चदूरा इलाके में एक ईंट भट्टे में काम करने वाले 2 मजदूरों पर फायरिंग कर दी थी. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया था. लेकिन एक की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर में इस साल 40 विदेशी आतंकी मारे गए : दिलबाग सिंह

Last Updated : Nov 3, 2022, 10:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.