थेनी (तमिलनाडु): थेनी जिला सीईओ ने जिले के सभी स्कूल प्रिंसिपलों को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया है कि छात्र जाति सूचक वाला रंगीन बैंड बांधकर स्कूल न आने पाए. यदि कोई छात्र उसके बावजूद जातिसूचक बैंड बांधकर स्कूल आता है तो उसे स्कूल में प्रवेश न दी जाए. साथ ही शिक्षकों को निर्देश दिया है कि ऐसे छात्रों को चेतावनी दें कि जाति सुचक धागा/बैंड कलाई पर लगाकर स्कूल में आना बैन है. यदि वो (छात्र) जातिसूचक वाला बैंड के साथ स्कूल में पकड़े गए तो उनके खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि 30 अप्रैल को, तिरुनेलवेली में एक स्कूली छात्र की मौत हो गई थी. वह छात्र कथित रूप से जातिसूचक कलाईबंद पहनकर आया था. जिसपर उसकी अन्य स्कूली छात्रों के साथ बहस हो गई थी. बहस बाद में हिंसक रूप ले लिया था. जिसमें उस (मृतक) छात्र के सिर पर गहरी चोट लगी थी. घायल अवस्था में ही उस छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसे बाद में तिरुनेलवेली सरकारी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
यह भी पढ़़ें-गंदी यूनिफॉर्म पहनी कक्षा 1 की छात्रा की पिटाई, मुकदमा दर्ज
एएनआई