ETV Bharat / bharat

स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर भड़के संत, बोले- सपा नेता को जूता मारने पर मिलेंगे एक लाख रुपए - स्वामी प्रसाद मौर्य को जूता मारो

उत्तर प्रदेश के हरदोई के एक कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने हिंदू धर्म को लेकर विवादित बयान दिया है. सपा नेता के बयान पर अयोध्या के संतों में खासी नाराजगी है. संतों ने ऐसे बयान देने वाले सपा नेता को सबक सिखाने की घोषणा की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 20, 2023, 1:35 PM IST

Updated : Sep 20, 2023, 6:17 PM IST

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर अयोध्या के संतों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की.

अयोध्या: हरदोई में संविधान और आरक्षण संरक्षण सेना द्वारा गांधी भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व मंत्री व सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंच से हिंदू धर्म पर ऐसा बयान दिया, जिसको लेकर अयोध्या के संत बेहद नाराज हैं. खुले मंच से स्वामी प्रसाद मौर्य ने वर्णों की उत्पत्ति को लेकर देवताओं पर भी अमर्यादित टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि हिंदू फारसी शब्द है. फारसी में इसका मतलब चोर, नीच, अधर्मी है. हम इसे धर्म कैसे मान सकते हैं.

संतों ने स्वामी प्रसाद मौर्य को सबक सिखाने की दी चेतावनीः उनके इस बयान पर अयोध्या के संत आग बबूला हो गए और उन्होंने जल्द ही स्वामी प्रसाद मौर्य को सबक सिखाने की चेतावनी दे डाली. हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी राजू दास ने बयान जारी करते हुए कहा है कि अपने कृत्यों से स्वामी प्रसाद मौर्य बाज नहीं आ रहे हैं और बहुत जल्द हिंदू समाज उन्हें सबक सिखाने वाला है.

Swami Prasad Maurya
हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी इससे पहले तलवार से स्वामी प्रसाद मौर्य की तस्वीर काट चुके हैं

प्रदेश सरकार स्वामी प्रसाद मौर्य पर करे कार्रवाईः स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर नाराजगी जताते हुए अयोध्या की प्रसिद्ध सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी राजू दास ने कहा कि सपा नेता लगातार सनातन धर्म और हिंदू समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं. सरकार द्वारा अभी तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई न करने के कारण उनका मन बढ़ गया है. मैं प्रदेश सरकार से भी यह सवाल कर रहा हूं कि क्या वह स्वामी प्रसाद मौर्य पर कार्रवाई नहीं कर सकती. अगर ऐसा नहीं है तो बहुत जल्द हिंदू समाज स्वामी प्रसाद मौर्य को सबक सिखाने का काम करेगा.

आखिर कहां से उत्पन्न हुआ हिंदू शब्दः रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि उनको यह पता ही नहीं है कि हिंदू उर्दू शब्द है कि फारसी या संस्कृत है. रामलला के प्रधान पुजारी ने बताया कि हिंदू शुद्ध संस्कृत शब्द है. हिंदू शब्द के दो अर्थ होते हैं, एक जो दुष्टों का दमन करे, पापियों को मारे और दूसरा है जो अपने दोष को खत्म करे, उसे हिंदू कहते हैं.

स्वामी प्रसाद मौर्य को बताया मूर्ख और धूर्तः रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि स्वामी प्रसाद मूर्ख है, उसे कुछ पता ही नहीं है. स्वामी प्रसाद मौर्य को कुछ भी ज्ञान नहीं है. वह धूर्त और झूठा व्यक्ति है. इस तरह का अनाप-शनाप बयान अगर स्वामी प्रसाद मौर्य देते रहेंगे तो उनका पतन निश्चित है. इसके साथ ही समाजवादी पार्टी का भी पतन हो जाएगा.

स्वामी प्रसाद मौर्य को एक जूता मारने पर दूंगा 1 लाख रुपएः तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगदगुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य जहां कहीं भी मिले उसे जूते से मारें. स्वामी प्रसाद मौर्य को एक जूता मारने वाले को एक लाख का इनाम देने की घोषणा भी परमहंस दास ने की है. इसके साथ ही अखिलेश यादव से मांग करते हुए परमहंस ने कहा कि उन्होंने यह वचन दिया था कि इसे सख्त निर्देश दिया जाएगा कि हिंदुओं को लेकर टिप्पणी न करें.

तो क्या डिंपल और अखिलेश भी चोर हैंः डिंपल यादव ने भी कहा था कि वह हिंदू हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य हिंदुओं को चोर बता रहे हैं तो क्या वह चोर हैं. समाजवादी पार्टी के मुखिया से मेरा निवेदन है कि जितना भी जल्दी हो सके स्वामी प्रसाद मौर्य को पार्टी से बाहर निकाल देना चाहिए. इसके साथ ही हिंदुओं से अपील करते हुए कहा कि इसे क्षमा नहीं करना है.

ये भी पढ़ेंः अयोध्या के राम मंदिर में बन रही खास टनल, श्रद्धालु दर्शन करके सुरक्षित निकल सकेंगे बाहर

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर अयोध्या के संतों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की.

अयोध्या: हरदोई में संविधान और आरक्षण संरक्षण सेना द्वारा गांधी भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व मंत्री व सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंच से हिंदू धर्म पर ऐसा बयान दिया, जिसको लेकर अयोध्या के संत बेहद नाराज हैं. खुले मंच से स्वामी प्रसाद मौर्य ने वर्णों की उत्पत्ति को लेकर देवताओं पर भी अमर्यादित टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि हिंदू फारसी शब्द है. फारसी में इसका मतलब चोर, नीच, अधर्मी है. हम इसे धर्म कैसे मान सकते हैं.

संतों ने स्वामी प्रसाद मौर्य को सबक सिखाने की दी चेतावनीः उनके इस बयान पर अयोध्या के संत आग बबूला हो गए और उन्होंने जल्द ही स्वामी प्रसाद मौर्य को सबक सिखाने की चेतावनी दे डाली. हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी राजू दास ने बयान जारी करते हुए कहा है कि अपने कृत्यों से स्वामी प्रसाद मौर्य बाज नहीं आ रहे हैं और बहुत जल्द हिंदू समाज उन्हें सबक सिखाने वाला है.

Swami Prasad Maurya
हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी इससे पहले तलवार से स्वामी प्रसाद मौर्य की तस्वीर काट चुके हैं

प्रदेश सरकार स्वामी प्रसाद मौर्य पर करे कार्रवाईः स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर नाराजगी जताते हुए अयोध्या की प्रसिद्ध सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी राजू दास ने कहा कि सपा नेता लगातार सनातन धर्म और हिंदू समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं. सरकार द्वारा अभी तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई न करने के कारण उनका मन बढ़ गया है. मैं प्रदेश सरकार से भी यह सवाल कर रहा हूं कि क्या वह स्वामी प्रसाद मौर्य पर कार्रवाई नहीं कर सकती. अगर ऐसा नहीं है तो बहुत जल्द हिंदू समाज स्वामी प्रसाद मौर्य को सबक सिखाने का काम करेगा.

आखिर कहां से उत्पन्न हुआ हिंदू शब्दः रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि उनको यह पता ही नहीं है कि हिंदू उर्दू शब्द है कि फारसी या संस्कृत है. रामलला के प्रधान पुजारी ने बताया कि हिंदू शुद्ध संस्कृत शब्द है. हिंदू शब्द के दो अर्थ होते हैं, एक जो दुष्टों का दमन करे, पापियों को मारे और दूसरा है जो अपने दोष को खत्म करे, उसे हिंदू कहते हैं.

स्वामी प्रसाद मौर्य को बताया मूर्ख और धूर्तः रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि स्वामी प्रसाद मूर्ख है, उसे कुछ पता ही नहीं है. स्वामी प्रसाद मौर्य को कुछ भी ज्ञान नहीं है. वह धूर्त और झूठा व्यक्ति है. इस तरह का अनाप-शनाप बयान अगर स्वामी प्रसाद मौर्य देते रहेंगे तो उनका पतन निश्चित है. इसके साथ ही समाजवादी पार्टी का भी पतन हो जाएगा.

स्वामी प्रसाद मौर्य को एक जूता मारने पर दूंगा 1 लाख रुपएः तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगदगुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य जहां कहीं भी मिले उसे जूते से मारें. स्वामी प्रसाद मौर्य को एक जूता मारने वाले को एक लाख का इनाम देने की घोषणा भी परमहंस दास ने की है. इसके साथ ही अखिलेश यादव से मांग करते हुए परमहंस ने कहा कि उन्होंने यह वचन दिया था कि इसे सख्त निर्देश दिया जाएगा कि हिंदुओं को लेकर टिप्पणी न करें.

तो क्या डिंपल और अखिलेश भी चोर हैंः डिंपल यादव ने भी कहा था कि वह हिंदू हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य हिंदुओं को चोर बता रहे हैं तो क्या वह चोर हैं. समाजवादी पार्टी के मुखिया से मेरा निवेदन है कि जितना भी जल्दी हो सके स्वामी प्रसाद मौर्य को पार्टी से बाहर निकाल देना चाहिए. इसके साथ ही हिंदुओं से अपील करते हुए कहा कि इसे क्षमा नहीं करना है.

ये भी पढ़ेंः अयोध्या के राम मंदिर में बन रही खास टनल, श्रद्धालु दर्शन करके सुरक्षित निकल सकेंगे बाहर

Last Updated : Sep 20, 2023, 6:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.