सूरत: गुजरात के सूरत में ईमानदारी की मिसाल देती एक घटना सामने आई है जिसमें एक सफाई कर्मचारी ने सफाई के दौरान मिले एक लाख रुपये के हीरे अपने मालिक को सौंप दिए. इस घटना ने लोगों के सामने यह उदाहरण दिया है कि आज भी समाज में ईमानदार लोग जिंदा हैं. वहीं कर्मचारी को सम्मानित भी किया गया.
दरअसल, गुरुवार को फैक्टरी की पार्किंग में सफाई कर्मचारी विनोद को हीरों के दो पैकेट मिले, लेकिन बिना किसी लालच के उसने यह पैकेट अपने मालिक को ले जाकर दे दिए. इसके बाद उन्होंने सूरत डायमंड एसोसिएशन से संपर्क किया जिससे की हीरे को उसके असली मालिक तक पहुंचाया जा सके. बाद में पता चला कि यह हीरे रमेशभाई नास के शख्स के थे जो खो गए थे.
रमेशभाई ने सफाई कर्मचारी का आभार प्रकट किया. वहीं विनोद ने कहा कि यह मेरा फर्ज था कि हीरों को उसके मालिक तक पहुंचाया जाए. इसपर सूरत डायमंड एसोसिएशन ने विनोद को उसकी ईमानदारी के लिए सम्मानित करते हुए उसका आभार प्रकट किया.
यह भी पढ़ें-इस रिक्शे वाले की ईमानदारी के हो खूब हो रहे चर्चे...ऐसे बना मिसाल