नई दिल्ली : खेल मंत्री अनुराग ठाकुर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महीने भर तक चलने वाले क्लीन इंडिया कार्यक्रम शुरू करेंगे जिससे कि लोगों को गंदगी विशेषकर एकल इस्तेमाल वाला प्लास्टिक साफ करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके.
साफ-सफाई अभियान का आयोजन खेल मंत्रालय करेगा. इसका आयोजन आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत किया जा रहा है और यह एक से 30 अक्टूबर तक चलेगा.
पढ़ें :- भाला क्रिकेट के बल्ले की तरह प्रसिद्ध हो जाएगा : खेल मंत्री ठाकुर
इस कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केंद्र संगठन के नेटवर्क के जरिए देश भर के 744 जिलों के छह लाख गांव में किया जाएगा.
(पीटीआई-भाषा)