अयोध्या: रामनगरी को एक पर्यटन नगरी के रूप में भी विकसित करने के लिए संकल्पित प्रदेश की योगी सरकार लगातार ऐसी योजनाएं अयोध्या में संचालित कर रही है, जिससे अयोध्या में आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिले. योगी सरकार जटायु क्रूज और पैराग्लाइडिंग के बाद अब अयोध्या में जेट स्टीमर, स्पीड बोट और पैरा मोटर बोट को सरयू की लहरों में उतारने जा रही है. खासतौर पर अभी तक विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल गोवा के समुद्री तट पर दौड़ने वाली यह सुपर स्पीड बोट अब सरयू की लहरों में रफ्तार भरेगी. एक राइडर के साथ पीछे बैठकर अयोध्या आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक इस खास बोट का मजा ले सकेंगे. इस बोट का ट्रायल अयोध्या के गुप्तार घाट पर किया जा रहा है. वहीं, दशहरे के दिन इस खास बोट का उद्घाटन किया जाएगा.
इस जेट स्टीमर को राम रथ के नाम से जाना जाएगा. इसके संचालन के लिए गुप्तार घाट पर दो जेट स्टीमर, तीन स्पीड बोट और एक पैरा मोटर गोवा से अयोध्या पहुंच चुकी है. इसको संचालन करने के लिए गोवा से 10 सदस्यीय टीम अयोध्या पहुंच चुकी है. 24 अक्टूबर को विधिवत इसका उद्घाटन किया जाएगा. राइडर साहिल गिल ने बताया कि यह जेट स्टीमर 7500 से 8000 आरपीएम में चलेगा. अगर सरयू में कोई दुर्घटना भी होती है तो घटनास्थल पर हम बहुत कम समय में पहुंच सकेंगे. इसके साथ ही राइडर को सुरक्षा की दृष्टि से लाइव जैकेट भी उपलब्ध कराई जाएगी. अयोध्या विकास प्राधिकरण ने अभितंत्र नाम की कंपनी से करार किया है. इसके चलते अब गुप्तार घाट पर सरयू में आने वाले पर्यटक जेट स्टीमर का आनंद ले सकेंगे.
यह भी पढ़ें: हर घर में जलेंगे राम नाम के दीप, अयोध्या से 51 हजार मंदिरों तक श्री राम ज्योति पहुंचाने के लिए पहला जत्था रवाना
यह भी पढ़ें: Deepotsav Program : सिर्फ राम की पैड़ी ही नहीं गुप्तार घाट से संत तुलसीदास घाट तक जलाए जाएंगे दीप
यह भी पढ़ें: Ayodhya Ram Temple: राम मंदिर के लिए विदेशों से भी चंदा भेज सकेंगे श्रद्धालु, गृह मंत्रालय से मिली अनुमति