प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ के कुंडा विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के काफिले पर हमले का मामला सामने आया है. सपा का आरोप है कि पहाड़पुर के पास काफिले पर हमला हुआ है. वहीं, पुलिस का कहना है कि सब कुछ ठीक है और मतदान शांतिपूर्वक हो रहा है. हालांकि सपा प्रत्याशी की ओर से तहरीर दी गई है. इतना ही नहीं, सपा उम्मीदवार गुलशन यादव के समर्थकों पर कांग्रेस प्रत्याशी योगेश से मारपीट का भी आरोप लगा है.
बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के दौरान प्रतापगढ़ की हॉट सीट कुंडा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव पर उनके ही गांव मानिकपुर क्षेत्र करेती में उस समय हमला हुआ जब वह रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के समर्थक कुंडा के साके सरदार को देखकर भड़क गए. इसी बात को लेकर मारपीट हो गई.
इसके साथ ही यह भी बताया गया कि साके सरदार ने गुलशन पर हमला किया. जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. नितिन बंसल के मुताबिक गुलशन यादव पूरी तरह सुरक्षित अपने घर में है. मौके पर पुलिस बल मौजूद है.