दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल): सिलीगुड़ी (Siliguri) से सटे फांसीदेवा प्रखंड के घोषपुकुर इलाके से करोड़ों रुपये का सांप का जहर (Snake Venom) बरामद किया गया है. गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद घोषपुकुर रेंज के वनकर्मियों ने इलाके में छापा मारा. शनिवार की रात घोषपुकुर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर कांच के जार में ढाई किलो सांप का जहर भरकर ले जाया जाने वाला था. तस्करी की घटना में शामिल होने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
वन विभाग (Forest Department in Darjeeling) के सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम मोहम्मद सराफत है. उसका घर उत्तरी दिनाजपुर जिले के खुरई इलाके में है. वन विभाग के एक सूत्र के अनुसार वह व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सांप के जहर की तस्करी करने जा रहा था. जिसके बाद प्राप्त सूचना के आधार पर वन विभाग की एक टीम ने घोषपुकुर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बेस सेटअप किया. जब संदिग्ध मोटरसाइकिल पर सड़क से गुजर रहा था, तब वन विभाग के सदस्यों ने उसे रोक लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया.
तलाशी के दौरान आरोपी के पास से भारी मात्रा में सांप का जहर बरामद हुआ. वन विभाग के सूत्रों की माने तो बरामद सांप के जहर की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 30 करोड़ रुपये है. आरोपी से पूछताछ करने पर वन विभाग को शुरू में पता चला कि सांप का जहर बांग्लादेश के रास्ते फ्रांस से भारत में आया था. आरोपी ने बताया कि वह सांप के जहर के एक जार की तस्करी नेपाल में करने वाला था. इसे नेपाल से चीन ले जाने की योजना थी.
पढ़ें: संत सद्गुरू के खिलाफ शिकायत, कार्यक्रम में सांप दिखाने का आरोप
हालांकि, वन विभाग के समय पर संचालन से तस्करी योजना को विफल कर दिया गया. वन विभाग ने व्यक्ति की मोटरसाइकिल जब्त कर ली है. हालांकि, वन विभाग इस बात की जांच कर रहा है कि क्या इस तस्करी में कोई अंतरराष्ट्रीय गिरोह शामिल है. रेंजर सोनम भूटिया ने कहा कि 'जार पर फ्रांस का टैग लगा है. बंदी को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच की जाएगी.' इससे पहले भी 10 सितंबर 2021 को जलपाईगुड़ी से वन विभाग ने 13 करोड़ रुपये का सांप का जहर बरामद किया था.