ETV Bharat / bharat

केरल में पर्यटकों से भरी नाव समुद्र में डूबी, 22 की मौत - several tourists died

केरल में मलप्पुरम जिले के तानुर इलाके में पर्यटकों के एक समूह को ले जा रही एक नाव के समुद्र में डूब जाने से 22 लोगों की मौत हो गई. बचाव कार्य चल रहा है. हादसे में मरने वालों की संख्या मेें इजाफा हो सकता है. पीएम ने हादसे पर दुख जताया है और मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की है.

BOAT ACCIDENT AT TANUR MALAPPURAM
केरल में पर्यटकों से भरी नाव समुद्र में डूबी
author img

By

Published : May 7, 2023, 10:50 PM IST

Updated : May 8, 2023, 6:28 AM IST

देखें वीडियो

मलप्पुरम (केरल) : केरल में मलप्पुरम जिले के तानुर इलाके में ओट्टुम्पुरम के समीप पर्यटकों को ले जा रही एक नाव के समुद्र में डूब जाने से 22 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल हो गए हैं. हादसा आज शाम करीब 7.30 बजे हुआ. बताया जा रहा है कि नाव में 25 से ज्यादा लोग सवार थे. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसा अधिक भीड़ होने के कारण हुआ. मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है. पीएम ने हादसे पर दुख जताया है और मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की है.

हादसे में मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है. स्वास्थ्य मंत्री वीना जार्ज ने स्वास्थ्य विभाग के निदेशक को नाव दुर्घटना में घायलों के विशेषज्ञ उपचार और उनके लिए पर्याप्त व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. कई घायलों को परप्पनंगडी, थनूर, तिरूर और तिरुरंगाडी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दुर्घटनास्थल पर जाए बिना जनता से सहयोग करने को कहा क्योंकि भारी भीड़ और वाहनों की वजह से बचाव अभियान में बाधा पड़ रही थी.

पुलिस ने बताया कि कई एम्बुलेंस, दमकल सेवा के कर्मियों और स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं के साथ बचाव अभियान चल रहा है. पुलिस के मुताबिक अभी हादसे की वजह का पता नहीं चला है और डूबी हुई नौका को तट तक लाने का प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि नाव में क्षमता से अधिक भार हो जाने की वजह से उसके असंतुलन का खतरा बना रहता है. फिलहाल जांच के बाद ही घटना के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग एकत्र हो गए.

ये भी पढ़ें - Bihar News: रोहतास में शिव चर्चा के दौरान हादसा, घर की छत गिरने से 10 महिलाएं दबकर जख्मी

देखें वीडियो

मलप्पुरम (केरल) : केरल में मलप्पुरम जिले के तानुर इलाके में ओट्टुम्पुरम के समीप पर्यटकों को ले जा रही एक नाव के समुद्र में डूब जाने से 22 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल हो गए हैं. हादसा आज शाम करीब 7.30 बजे हुआ. बताया जा रहा है कि नाव में 25 से ज्यादा लोग सवार थे. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसा अधिक भीड़ होने के कारण हुआ. मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है. पीएम ने हादसे पर दुख जताया है और मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की है.

हादसे में मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है. स्वास्थ्य मंत्री वीना जार्ज ने स्वास्थ्य विभाग के निदेशक को नाव दुर्घटना में घायलों के विशेषज्ञ उपचार और उनके लिए पर्याप्त व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. कई घायलों को परप्पनंगडी, थनूर, तिरूर और तिरुरंगाडी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दुर्घटनास्थल पर जाए बिना जनता से सहयोग करने को कहा क्योंकि भारी भीड़ और वाहनों की वजह से बचाव अभियान में बाधा पड़ रही थी.

पुलिस ने बताया कि कई एम्बुलेंस, दमकल सेवा के कर्मियों और स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं के साथ बचाव अभियान चल रहा है. पुलिस के मुताबिक अभी हादसे की वजह का पता नहीं चला है और डूबी हुई नौका को तट तक लाने का प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि नाव में क्षमता से अधिक भार हो जाने की वजह से उसके असंतुलन का खतरा बना रहता है. फिलहाल जांच के बाद ही घटना के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग एकत्र हो गए.

ये भी पढ़ें - Bihar News: रोहतास में शिव चर्चा के दौरान हादसा, घर की छत गिरने से 10 महिलाएं दबकर जख्मी

Last Updated : May 8, 2023, 6:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.